________________
है। इन्हें मियादी बुखार बार-बार होता है। भाग्य रेखा गहरी होने पर यदि नाखन विशेष लम्बे हों तो कैंसर, ट्यूमर, गॉल ब्लेडर (पित्ताशय) में पथरी आदि की सम्भावना रहती है।
छोटे नाखून
छोटे नाखून व्यक्ति में बुद्धिमत्ता व सतर्कता का लक्षण है। ऐसे व्यक्ति जल्दबाज होते हैं परन्तु, बुद्धिमान होने के कारण सफल ही रहते हैं। बचपन में इनका गला खराब रहता है। इनकी प्रबन्ध शक्ति अच्छी होती है।
चौड़े नाखून
चौड़े नाखून वाले व्यक्ति खुले दिल के, बुद्धिमान व सावधान होते हैं। खुले दिल के होने के साथ-साथ इनमें किसी बात को बहुत बारीकी से जानने का गुण
होता है। ये जुबान के सच्चे होते हैं। मगर लम्बे समय तक एक काम नहीं कर सकते। उपाय अपाय को सोच कर कार्य करने वालों के नाखून चौड़े होते हैं। इनके स्वभाव में थोडी गरमी पायी जाती है, परन्तु अनायास ही किसी व्यक्ति से बिगाड़ते नहीं। इनकी छाती में दर्द की शिकायत
रहती है। कभी-कभी रीढ़ की हड्डी में भी दर्द रहता चित्र-11 है, जिसका कारण झटका लगना होता है। अधिक चौड़े चित्र-12 और फैले हुए नाखून होने पर व्यक्ति की मस्तिष्क की नस फटने का डर रहता है। चौड़े नाखून यदि सख्त भी हों तो ऐसे व्यक्ति क्रोधी होते हैं।
पतले नाखून
नाखूनों की मोटाई कम होने पर नाखून पतले कहे जाते हैं। ऐसे व्यक्ति का स्वास्थ्य कमजोर रहता है। मस्तिष्क में काम का दबाव होने से इनके सिर में दर्द रहने की शिकायत रहती है। इनका स्वभाव भूलने का होता है। ये आलसी होते हैं और नींद अधिक आती है। शरीर में दर्द और भूख की शिकायत भी इन्हें होती है। खट्टे व चटपटे पदार्थो में यह विशेष रूचि रखते हैं।
मोटे नाखून
नाखूनों का मोटा या मजबूत होना अच्छे स्वास्थ्य के चिन्ह हैं। सुदृढ़ । नाखून वाले व्यक्ति शरीर व स्वास्थ्य के सुदृढ़ होते हैं। इन्हें लम्बे समय तक रहने वाली बीमारियां नहीं होती।
चित्र-13
64
H.K. S-4
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org