SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 544
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४६९ गाथा में 'चरंत नो' पद का ठीक-ठीक अर्थ नहीं किया जा सका है । मेरे विचार से यहाँ 'चरंत' 'उवचरंत' के अर्थ में प्रयुक्त है । प्राकृत में 'चर' का प्रयोग सेवा करने के अर्थ में भी होता है ।' 'नो' संस्कृत ना ( नृ= नर ) का प्राकृतरूप है । प्राकृत-ग्रन्थों में इसे देखा जा सकता है । बाहुलकात् 'नो' और 'गो' का अभेद स्वीकार कर 'चरंत नो' का निम्नलिखित अर्थ कर सकते हैं:चरंत = सेवा करता हुआ । - नो ( णो ) = नर वज्जालग्ग दोनों शब्दों का समास में 'चरंत नो' रूप हो जायगा । तब उसका अर्थ होगा - सेवा करता हुआ नर या सेवक । इस दृष्टि से गाथा को आर्थिक क्षति इस प्रकार दूर की जा सकती है : बुद्धि, सत्य, मंत्री, सेवारत सेवक और महाकाव्य - ये सभी आरम्भ में सरल होते हैं, परन्तु पश्चात् इनका निर्वाह करना कठिन हो जाता है । आशय यह है कि बुद्धि-वैभव, सत्य, मैत्री तथा महाकाव्य की रचना के समान सेवारत सेवक का कार्य भी आरम्भ में सरल होता है, परन्तु अन्त तक उसका निर्वाह कर ले जाना एक दुखद प्रक्रिया है । १६१ × १ – अप्पत्थियं न लब्भइ पत्थिज्जंतो वि कुप्पसि नरिंद | हद्धी कहं सहिज्जइ कयं तवसहि गए संते ॥ ५ ॥ अप्रार्थितं न लभ्यते प्रार्थ्यमानोऽपि कुप्यसि नरेन्द्र । हा धिक् कथं सहिष्यते कृतान्तवसति गते सति ॥ श्री पटवर्धन ने शाब्दिक अनुवाद देकर लिखा है कि इसका भाव स्पष्ट नहीं है । प्रस्तुत पद्य अहरह सेवारत किसी अभाव ग्रस्त राज-सेवक को उक्ति है, जिसका Jain Education International १. पाइयसद्द महण्णव २. इस सन्दर्भ में भद्रसूरि-कृत निम्नलिखित गाथाएँ द्रष्टव्य हैं णो वावारा भावंमि अण्णहा खंमि चेव उवलद्धी । पावइ वेदस्स सदा तहेव अत्था णो वावारे सद्दो सुव्वइ जं तेण वण्णदव्वाई | तेण परिणामिताई णिच्चाणिच्चो तओ स भवे ।। १२५६ ॥ - धर्मसंग्रहणी परिणाणं ।। १२५३ ॥ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001736
Book TitleVajjalaggam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJayvallabh, Vishwanath Pathak
PublisherParshwanath Vidyapith
Publication Year1984
Total Pages590
LanguagePrakrit, Hindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy