SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 516
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४४१ ससंकिर ( श्वशङ्कनशीलः ) = कुत्तों से शंका करने वाला ( प्रणय - पक्ष ) | संकिर ( स्वशङ्कनशीलः ) = कुटुम्बियों से शंका करने वाला ( स्व = अपने लोग, कुटुम्बी ) । दिन्न सयल पयमग्गो = १. जो मार्ग में सचल ( लड़खड़ाता ) पैर रखता है --दिन्नो सयलो सकंपो पयो चलणो जंमि सो दिन्नसयलपयो । दिन्नसलयपयोमग्गो जस्स सो दिन्नसयलपयो, मग्गेसु दिन्ना सयला पया जेण वा ( वृद्धता - पक्ष ) । २. सभी स्थानों पर मार्ग बनाने वाला या सजल स्थान पर भी मार्ग बनाने वाला - दिन्नो ठवियो सअलेसु सव्वेसु पएसु ठाणेसु मग्गो पहो जेण । दिनो ofan सयले ससलिलेसु पएसु ठाणेसु मग्गो पहो जेण वा (प्रणय-पक्ष ) । गणेइ = अभ्यास करता है ।" वज्जालग्ग अइ (अपि) = अरी तए (त्वया) तेरे द्वारा (छन्दोऽनुरोध से त का द्वित्व हो गया है) । वृद्धा नायिका की सहेली उससे कह रही है कि अरी, देख, तेरा पुराना प्रणयी तेरे दिये हुये गुणों का अब भी अभ्यास कर रहा है । गाथार्थ - ( यौवन में उत्कट प्रणयावेग से तेरे गृह में रमणार्थ आने पर ) जो सिकुड़ा - सिकुड़ा सा रहता था एवं जिसके अंग भी कठिन परिस्थितियों में) कांप उठते थे, जो कुत्तों से डरता रहता था ( कि कहीं भूकने न लगे ) तथा सभी (सुगम या दुर्गम) स्थानों पर मार्ग बनाया करता था ( क्योंकि प्रणयी दुर्गम स्थानों में भी राह ढूंढ लेता है) वही ( वृद्धावस्था में ) श्वेत बालों से लजाता हुआ, तेरे दिये हुये ( सिखाये हुये ) गुणों का अभ्यास कर रहा है, क्योंकि अब अंगों में झुर्रियाँ (संकोच ) पड़ गई हैं और वे काँपने लगे हैं, ( उसे ) अपने कुटुम्बियों से शंका होने लगी है तथा वह मार्ग में लड़खड़ाते हुए चरण रखता है । गाथा क्रमांक ६६३ वह भक्खण दिव्वोसहीइ अंगं च कुणइ जरराओ । पेच्छह निठुरहियओ एहि सेवेइ तं कामो ॥ ६६३ ॥ इसकी संस्कृत छाया इस प्रकार दी गई है १. पाइयसद्दमहण्णव | Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001736
Book TitleVajjalaggam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJayvallabh, Vishwanath Pathak
PublisherParshwanath Vidyapith
Publication Year1984
Total Pages590
LanguagePrakrit, Hindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy