________________
वज्जलालग्ग
२२९
६६५. जीवन जलबिन्दु के समान भंगुर है, यौवन जरा के साथ उत्पन्न होता है, सभी दिन समान नहीं रहते, लोक (संसार-चक्र) कैसा निष्ठुर है ? ।। ७॥
६६६. मनुष्य को आयु सौ वर्ष है। उसके भी आधे भाग में रातें होती हैं । आधे का आधा जरा और शैशव ले लेते हैं ।। ८ ॥
६६७. इस लोक में कौन सदा सुखी रहा अथवा किसके धन और प्रेम स्थिर रहे, किसके बाल नहीं श्वेत हुये और बताइये विधाता ने किसे नहीं खण्डित किया ॥९॥
७३–महिलावज्जा (महिला-पद्धति) ६६८. (लोग) ग्रह-चरित्र, देव-चरित्र, तारा-चरित्र और चल तथा अचल सब चरित्र जानते हैं, परन्तु महिला-चरित्र नहीं जानते ॥ १॥
६६९. महिलायें छलछद्म से भरी रहती हैं, मोहकरूप से हृदय को रंजित कर देती हैं, उनके सत्य स्वभाव को आज तक बहुत लोग नहीं जानते हैं ॥ २॥
६७०. मत्स्यों का जल में और पक्षियों का आकाश में चरण-चिह्न ग्रहण किया जा सकता है । केवल अकेला कामिनी का दुर्लक्ष्य (जिसे लक्षित करना कठिन है) हृदय पकड़ में नहीं आता है ।। ३ ।।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org