________________
हिन्दी अनुवाद-अ. १, पा.४
संयुक्त व्यंजनमें से अन्त्य व्यंजनके पूर्व उ आता है। उदा.-तन्वी तणुवी। लध्वी लहुवी। गुर्वी गुरुवी । पृथ्वी पुहुई । मृद्वी मउई । बह्वी बहुई । पट्वी पटुई । इत्यादि । १०६ ॥ स्रुघ्ने रात् ॥ १०७ ।। ___ जुन शब्दमें संयुक्त व्यंजनमेंसे र् के पूर्व उ आता है। उदा.-सुरुग्धं (नामका) नगर ।। १०७ ॥ एकाचि श्वःस्वे ।। १०८ ।।
एक स्वर होनेवाले श्वः और स्व इनमें, संयुक्त व्यंजनमेंसे अन्त्य व्यंजनके पूर्व उ आता है। उदा.-श्वः कृतम् सुओ क । स्वे जनाः सुवे जणा। एक स्वर होनेवाले, ऐसा क्यों कहा है ? (कारण वैसा न होनेपर, उ नहीं आता।) उदा.-स्वजनः सअणो ।। १०८ ॥ वा छद्मपद्ममूर्खद्वारे ।। १०९ ॥ .
(छद्म, पद्म, मूर्ख, द्वार) इनमें स्तु यानी संयुक्त व्यंजनमें यमाने . व्यंजनके पूर्व उ विकल्पसे आता है। उदा.-छउमं छम्मं । पहा (ोम्म । मुरुक्खो मुक्खो। दुवारं, विकल्पपक्षमें-दारं वारं देरं वेरं ॥ १० (सा ईल ज्यायाम् ॥ ११० ॥
ज्या शब्दमें अन्त्य व्यंजनके पूर्व नित्य ई (वर्ण) आता है। उदा.जीआ ।। ११०॥ हश्च महाराष्ट्रे होर्व्यत्ययः ॥ १११ ॥
(अब) स्तोः यह अधिकार समाप्त हुआ है। महाराष्ट्र शब्दमें होः यानी हकार और रेफ इनका व्यत्यय यानी स्थिति-परिवृत्ति होती है। यानी एकके स्थानपर दूसरा आता है, ऐसा अर्थ होता है। और ह यानी दीर्घका हस्व हो जाता है। उदा.-मरहट्ठो ॥ १११॥
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org