SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 174
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आचारदिनकर (खण्ड-३) 130 प्रतिष्ठाविधि एवं शान्तिक-पौष्टिककर्म विधान पुनः घृत का कलश हाथ में लेकर निम्न छंदपूर्वक बिम्ब का घृतस्नात्र करें - "स्निग्ध मृदु पुष्टिकरं जीवनमतिशीतलं सदाभिख्यम् । जितमतवद्धृतमेतत्पुनातु लग्नं जिनस्नात्रे ।। उपर्युक्त छंदपूर्वक बिम्ब का घृतस्नात्र करें। पुनः इक्षुरस का कुंभ लेकर निम्न छंद बोलें - “मधुरिमधुरीण विधुरितसुधाधराधार आत्मगुणवृत्त्या। शिक्षयतादिक्षुरसो विचक्षणौघं जिनस्नात्रे ।।" उपर्युक्त छंदपूर्वक बिम्ब का इक्षुरस से स्नात्र करें। पुनः शुद्ध जल का कलश लेकर निम्न छंद बोलें - . “जीवनममृतं प्राणदमकलुषितमदोषमस्तसर्वरुजम्। जलममलमस्तु तीर्थाधिनाथबिम्बानुगे स्नात्रे ।। उपर्युक्त छंदपूर्वक बिम्ब का जल से स्नात्र करें - इस प्रकार पंचामृत स्नात्र करें। पुनः सहन मूल मिश्रित जल का कलश लेकर निम्न छंद बोलें - “विघ्नसहस्रोपशमं सहस्रनेत्रप्रभावसद्भावम् । दलयतु सहनमूलं शत्रुसहनं जिनस्नात्रे ।।" उपर्युक्त छंदपूर्वक बिम्ब का सहनमूल मिश्रित जल से स्नात्र करें। पुनः शतमूल मिश्रित जल का कलश लेकर निम्न छंद बोलें - “शतमर्त्यसमानीतं शतमूलं शतगुणं शताख्यं चं। शतसंख्यं वांछितमिह जिनाभिषेके सपदि कुरुताम् ।।। उपर्युक्त छंदपूर्वक बिम्ब का शतमूल मिश्रित जल से स्नात्र करें। पुनः सर्वौषधिगर्भित जल का कलश लेकर निम्न छंद बोलें - “सर्वप्रत्यूहहरं सर्वसमीहितकरं विजितसर्वम्। सर्वौषधिमण्डलमिह जिनाभिषेके शुभं ददताम् ।।" उपर्युक्त छंदपूर्वक बिम्ब का सर्वोषधि मिश्रित जल से स्नात्र करें तथा “ऊर्ध्वायो' छंदपूर्वक धूप-उत्क्षेपण करें। तत्पश्चात् शक्रस्तव का पाठ करें। तत्पश्चात् शक्ति के अनुसार सोने, चाँदी, ताँबे या मिट्टी के कलश द्विकयोग या त्रिकयोग-विधि के अनुसार बनाएं और उन कलशों को स्थापनक (पट्ट) के ऊपर स्थापित करें। जैसी शक्ति Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001720
Book TitlePratishtha Shantikkarma Paushtikkarma Evam Balividhan
Original Sutra AuthorVardhmansuri
AuthorSagarmal Jain
PublisherPrachya Vidyapith Shajapur
Publication Year2007
Total Pages276
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Ritual_text, Ritual, Religion, & Vidhi
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy