SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 103
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ८६ द्वार १४८ 20040200400-5201000 5 55 4: 415 ७. आचार्य = गच्छ व शासन के नायक ८. उपाध्याय ज्ञानदाता ९. प्रवचन = संघ १०. दर्शन = सम्यक्त्व (उपचार से दर्शनी को दर्शन कह सकते हैं।) इन दस स्थानों के प्रति यथायोग्य सम्मुखगमन, आसनदान, सेवा, नमस्कार, भक्ति-पूजा आदि रूप करना । प्रशंसा द्वारा देव-गुरु के ज्ञानादि गुणों को चमकाना। निंदा-त्याग, मन, वचन, काया से आशातना का त्याग करना। भक्ति = सम्मुख गमन, आसन-दान, उपासना करना, करबद्ध होना, अनुसरण करना आदि। पूजा = धूप, माला, वस्त्र, पात्र, अन्न, पानी आदि अर्पण करना । वर्णोज्ज्वलन-वर्ण = प्रशंसा, ज्वलन = ज्ञानादिगुणों को प्रकट करना अर्थात् अरिहंत आदि दश के ज्ञानादि गुणों की प्रशंसा करना। अवर्णवादपरिहार-अरहंत आदि दस स्थानों की निन्दा न करना। आशातना परिहार- उनके प्रति मन-वचन-काया से प्रतिकूल आचरण न करना। अरहंत आदि दस का विनय-उपचार से दर्शन विनय कहलाता है, क्योंकि यह सम्यक्त्व के सद्भाव में ही हो सकता है ॥९३०-९३१ ॥ ३. शुद्धि-वीतराग परमात्मा, उनके द्वारा प्ररूपित स्याद्वादमय जीवाजीवादि तत्त्वरूप धर्म-मार्ग तथा उस मार्ग पर चलने वाले मुनियों को छोड़कर संसार में सभी कूड़े के ढेर के समान असार है। इस प्रकार की भावना से सम्यक्त्व शुद्ध होता है, अत: ये तीन शुद्धियाँ हैं ॥९३२ ।। ५. दोष परिवर्जन(i) शंका सर्वज्ञ के कथन में संशय करना। कांक्षा __ अन्य दर्शन की अभिलाषा करना। (iii) विचिकित्सा सदाचार और साधु आदि की निन्दा करना। (iv) कुलिंगी प्रशंसा अन्य धर्मियों की प्रशंसा करना । (v) कुलिंगी संस्तव __ अन्य धर्मियों के साथ परिचय करना। ये पाँचों सम्यक्त्व को मलिन करने वाले होने से दोषरूप हैं। सम्यक् दृष्टि आत्मा के द्वारा प्रयत्न-पूर्वक इनका त्याग करना चाहिये। इनका विस्तृत वर्णन ६ठे द्वार में किया गया है ।।९३३ ॥ ८. प्रभावक (१) प्रावचनी-अतिशय संपन्न द्वादशांगी के धारक, युगप्रधान आदि । (२) धर्मकथी-क्षीराश्रवादि लब्धि से संपन्न, सजल मेघ की गर्जना के समान गंभीर वाणी से जन-मन को प्रमोद पैदा करने वाली आक्षेपणी, विपेक्षणी, संवेगजनी, और निर्वेदिनी धर्मकथा को कहने वाले। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001717
Book TitlePravachana Saroddhar Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHemprabhashreeji
PublisherPrakrit Bharti Academy
Publication Year2000
Total Pages522
LanguageHindi, Prakrit
ClassificationBook_Devnagari, Religion, & Principle
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy