________________ साध्वी डॉ. उदितप्रभा 'उषा' का संक्षिप्त परिचय जन्म : कार्तिक सुदी चवदस वि. सं. 2017 (2-11-1960) जन्म स्थान कलकत्ता माता : सौ. श्रीमती रुकमाबाई सा बैद पिता. : स्व. श्रीमान् बालचन्द जी बैद (डेह) चैन्नई शैक्षणि, अध्ययन : एम. ए., पीएच.डी., साहित्य रत्न, सिद्धान्ताचार्य-I संस्कृत साहित्य विशारद अध्यात्म अध्ययन : आगम, थोकड़े, दर्शन, न्याय, व्याकरण वैराग्य धार्मिक संस्कार दीक्षा स्थान : डेह (नागौर) राजस्थान दीक्षा गुरु : उप. प्र. स्वामी जी श्री ब्रजलाल जी म. सा. पू. युवाचार्य श्री मिश्रीमलजी म. सा. 'मधुकर' गुरुवर्या : महायोगेश्वरी महासती श्री उमरावकुंवर जी म. सा. 'अर्चना' विहार क्षेत्र राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, सौराष्ट्र शोध विषय : जैन धर्म में ध्यान का ऐतिहासिक विकास क्रम साहित्य सृजन सद् शिक्षा के फूलों से लदी डालियाँ; उलझता जीवन, सुलझते प्रश्न अन्तहीन आलोक; सरोवर के सारंग कुछ इस पार कुछ उस पार; रिश्तों की कंदील; प्रश्नों के रेखाचित्र उत्तर के रंग; कहावतों पर कहानियाँ भाग-I Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibre Jorg