SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 146
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आचारदिनकर (खण्ड- ४ ) 102 प्रायश्चित्त, आवश्यक एवं तपविधि दोषों की आलोचना की आज्ञा प्रदान करे । रात्रि में शय्या के साथ शरीर का घर्षण करने, करवट बदलने, हाथ-पैर आदि संकुचित या प्रसारित करने में जो दोष लगा हो, जूँ आदि षट्पदी का स्पर्श किया हो, दुष्ट चिंतन किया हो इत्यादि सब पूर्ववत् बोलें । श्रावक की दिवस एवं रात्रि सम्बन्धी आलोचना का पाठ निम्न " सव्वस्स वि देवसिय राईय दुच्चिंतिय दुब्भासिय, दुचिट्ठिय इच्छाकारेण संदिसह, इच्छं, तस्स मिच्छामि दुक्कडं" - इसकी व्याख्या पूर्ववत् ही है । श्रावकों की आलोचना तथा यतियों के आचार - गोचरचर्या की आलोचना के बृहत्दण्डक सूत्र द्वारा की जाती है। यहाँ साधु के की व्याख्या की जा रही है लघुदण्डक "कालो गोयरचरिआ थंडिल्लावत्थपत्तपडिलेहा । सभरउ सहई साहूजस्सव जंकिंचि अणाउत्तं ।।9।। " भावार्थ - ....... यहाँ साधु स्वाध्यायकाल, गोचरचर्या एवं प्रतिलेखना सम्बन्धी क्रियाओं में अयतना से जो कोई दोष लगा हो, उसका स्मरण करे । विशिष्टार्थ कालो - व्याधातिक (संध्या), अर्धरात्रिक, वैरात्रिक, प्राभातिकरूप स्वाध्यायकाल का । अणाउत्तं - स्वाध्यायकाल, गोचरचर्या एवं प्रतिलेखनादि क्रियाएँ व्यग्र मन से, प्रमाद से की हों, विस्मृतिपूर्वक की हों या अविधिपूर्वक की हों । प्रतिक्रमण के मध्य साधुओं के अतिचारों की आलोचना करने का सूत्र निम्न हैं “सयणासणन्नपाणे चेइय जे सिज्ज उच्चारे । 1 - समिईभावणागुत्ती वितहाकरणे अ अइयारा ।।" भावार्थ Jain Education International काय शय्यारचन, शयन, आसन, अन्न-पान, चैत्यवंदन, कायप्रतिलेखना एवं मलमूत्र के त्याग आदि में समिति, गुप्ति और www.jainelibrary.org For Private & Personal Use Only
SR No.001678
Book TitlePrayaschitt Avashyak Tap evam Padaropan Vidhi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMokshratnashreejiji
PublisherPrachya Vidyapith Shajapur
Publication Year2007
Total Pages468
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Ritual_text, Principle, Ritual, Vidhi, M000, & M010
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy