________________
परिहरूं" क्यों कि ये धर्मकरणीके अमल्य फलका नाश करनेवाले हैं।
इन सबका उपसंहार करते हुए मैं ऐसी भावना रखता हूं कि 'क्रोध और मान तथा माया और लोभ; परिहरू" जो कि क्रमशः राग और द्वेषके स्वरूप हैं। और सामायिक साधनाको सफल बनानेवाली जो मैत्री-भावना है, उसको मैं यथाशक्य प्रयोगमें लाकर 'पृथ्वीकाय, अप्काय, तेजस्काय, वायुकाय, वनस्पतिकाय तथा त्रसकाय' इन छ: कायोंके जीवोंकी यतना करूं।' यदि इतना करूं तो यह मुहपत्तीरूपी साधुताका प्रतीक जो मैंने हाथमें लिया है, वह सफल हुआ गिना जाय । ____ मुहपत्ती तथा अङ्गको प्रतिलेखना करते समय ये बोल नीचे लिखे अनुसार बोलने चाहिये :
मुहपत्ति पडिलेहते समय विचारने योग्य बोल:
( १ ) प्रथम घुटनोंके बल बैठो, दोनों हाथ दोनों पाँवोंके बीच में रखो, मुहपत्तीकी घड़ी खोलो, दोनों हाथोंसे उसके दोनों कोने पकड़ो और मुहपत्तीके सामने दृष्टि रखो। फिर मनमें बोलो कि ( नीचे जो बड़े अक्षर दिये हैं वे मनमें बोलने के हैं और उनका अर्थ विचारना चाहिये )।
[ इस समय मुहपत्तीके एक भागकी प्रतिलेखना होती है अर्थात उसके एक ओरके भागका बराबर निरीक्षण किया जाता है।]
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org