________________
२४८
दूसरे देवलोक में अट्ठाईस लाख, तीसरे देवलोक में बारह लाग चौथे देवलोक में साठ लाख और पाँचवें देवलोक में चार लाख सिं भवनोंको मैं वन्दन करता हूँ ॥ २ ॥
छठे देवलोकमें पचास हजार, सातवें देवलोक में चालीस हजार, आठवें देवलोक में छः हजार, नौवें और दसवें देवलोकके मिलकर चारसौ जिन भवनों को मैं वन्दन करता हूँ ॥ ३ ॥
ग्यारहवें और बारहवें देवलोकके मिलकर तीनसौ, नौ ग्रैवेयक में तीनसी अठारह तथा पाँच अनुत्तर विमानमें पाँच जिन - भवन मिलकर चौरासी लाख, सत्तानवे हजार तेईस जिन भवन हैं, उनको मैं वन्दन करता हूँ कि जिनका अधिकार शास्त्रों में वर्णित है । ये जिन - भवन सौ योजन लम्बे, पचास योजन चौड़े और बहत्तर योजन ऊँचे हैं ।। ४-५ ।।
1
इन प्रत्येक जिन -- भवनों अथवा चैत्योंमें सभा - सहित १८० जिन - बिम्बों का प्रमाण है; इस प्रकार सब मिलकर एकसौ बावन करोड़ चौरानवे लाख, चौंतालीस हजार सातसौ साठ (१५२९४४४७६०) विशाल जिन - प्रतिमाओंका स्मरणकर तीनों काल मैं प्रणाम करता हूँ । भवनपति के आवासोंमें सात करोड़, बहत्तर लाख (७७२०००००) जिन - चैत्य कहे हुए हैं ।। ६-७ ।।
इन प्रत्येक चैत्योंमें एकसौ अस्सी जिन बिम्ब होते हैं । अतः सब मिलकर तेरह सौ नवासी करोड़ और साठ लाख (१३८९६००००००) जिन बिम्ब होते हैं, जिन्हें हाथ जोड़कर में वन्दन करता हूँ ॥ ८ ॥
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org