SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 188
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १७१ गुरु-क्षमापना प्रश्न-गुरु-क्षमापना अर्थात् ? उत्तर-गुरुके प्रति छोटे-बड़े जो अपराध हुए हों उनकी क्षमा माँगने को क्रिया। प्रश्न-गुरुके प्रति छोटे-बड़े अपराध कितने प्रकारसे होने सम्भव हैं ? उत्तर-तीन प्रकारसे । (१) अप्रीति अथवा विशेष अप्रीति उत्पन्न करें, ऐसे कार्य । (२) कोई भी विनय-रहित कृत्य होनेसे, जिनका कि शिष्यको ध्यान हो। (३) कोई भी विनय-रहित कृत्य होनेसे, जिनका कि शिष्यको ध्यान न हो। प्रश्न-अप्रीति अथवा विशेष अप्रीति उत्पन्न हो ऐसे कार्य होने कब - सम्भव हैं ? उत्तर-(१) भत्ते-आहार-सम्बन्धी गुरुने जो सूचना दी हो, उसपर पूर्ण ध्यान न दिया जाय तब । (२) पाणे-पानी सम्बन्धी गुरुने जो सूचना दी हो, उसपर पूर्ण ध्यान न दिया जाय तब । (३) विणए-गुरुका जिस जिस प्रकारसे विनय करना चाहिए, उस उस प्रकारसे विनय न हुआ हो तब ।। (४) वेयावच्चे-गुरुका जिस जिस प्रकारसे वैयावृत्त्य करना चाहिये, उस उस प्रकारसे वैयावृत्त्य नहीं हुआ हो तब । (५) आलावे-बोलते समय जिस तरह शब्द-प्रयोग होना चाहिये, वह नहीं हुआ हो तब । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001521
Book TitlePanchpratikramansutra tatha Navsmaran
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJain Sahitya Vikas Mandal Vileparle Mumbai
PublisherJain Sahitya Vikas Mandal
Publication Year
Total Pages642
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Ritual_text, Ritual, Worship, religion, & Paryushan
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy