SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 126
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १०९ (२) जिनवचनके अतिरिक्त अन्यकी काङ्क्षा नहीं करना । (३) जिनवचनमें मतिभ्रम नहीं करना । (४) मूढदृष्टिवाला नहीं होना । अर्थात् सत्यासत्य-(विवेक) परीक्षण ___ सीखना चाहिए। (५) धर्माचरणवालोंकी पुष्टि करना। (६) धर्ममार्गसे विचलित होनेवालेको स्थिर करना । (७) साधर्मियोंके प्रति वात्सल्यभाव रखना। (८) धर्मकी प्रभावना करनी। प्रश्न-चारित्राचार कितने प्रकारका है ? उत्तर-आठ प्रकारका । वह इस तरहः (१) पाँच समितियोंका पालन करना। (२) तीन गुप्तियोंका पालन करना। प्रश्न-तपाचार कितने प्रकारका है ? उत्तर-बारह प्रकारका । वह इस तरहः छह प्रकारका बाह्यतप (१) उपवास करना। (२) ऊणोदरी व्रतका पालन करना, भूखकी अपेक्षा कुछ कम खाना। (३) वृत्ति-संक्षेप करना, खानेके द्रव्य कम करना । (४) रसका त्याग, दूध, दही, घृत, तेल, गुड़ और पक्वान्न यथाशक्ति कम करना। (५) संयमके पालनमें यथाशक्य कायाका क्लेश सहन करना। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001521
Book TitlePanchpratikramansutra tatha Navsmaran
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJain Sahitya Vikas Mandal Vileparle Mumbai
PublisherJain Sahitya Vikas Mandal
Publication Year
Total Pages642
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Ritual_text, Ritual, Worship, religion, & Paryushan
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy