SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 125
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १०८ होता है। इनमें प्रत्येक आचारके जो प्रकार दिखाये हैं, उनमें लगे हुए अतिचारोंका चिन्तन किया जाता है। पञ्चाचार प्रश्न-आचार किसे कहते हैं ? उत्तर-ज्ञान, दर्शन, चारित्र, तप और वीर्यसम्बन्धी जो आचरण, वह ___आचार कहलाता है। प्रश्न-ये आचार कितने प्रकारके होते हैं ? । उत्तर-पांच प्रकारके । ज्ञानसम्बन्धी ज्ञानाचार, दर्शनसम्बन्धी दर्शनाचार, चारित्रसम्बन्धी चारित्राचार, तपसम्बन्धी तपाचार, और वीर्यसम्बन्धी वीर्याचार । प्रश्न--ज्ञानाचार कितने प्रकारका है ? उत्तर-आठ प्रकारका । वह इस तरह (१) श्रुत समयानुसार पढ़ना। (२) श्रुत नियमसे पढ़ना। (३) श्रुत बहुमानपूर्वक पढ़ना। (४) श्रुत उपधानपूर्वक पढ़ना । (५) गुरु, ज्ञान अथवा सिद्धान्तका अपलाप नहीं करना । (६) उच्चारण शुद्ध करना । (७) अर्थ शद्ध करना । (८) उच्चारण और अर्थ दोनों शुद्ध करने । प्रश्न-दर्शनाचार कितने प्रकारका है ? उत्तर-आठ प्रकारका । वह इस तरहः (१) जिनवचनमें शङ्का नहीं करना । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001521
Book TitlePanchpratikramansutra tatha Navsmaran
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJain Sahitya Vikas Mandal Vileparle Mumbai
PublisherJain Sahitya Vikas Mandal
Publication Year
Total Pages642
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Ritual_text, Ritual, Worship, religion, & Paryushan
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy