SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 213
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १४८ ('बीच में '), गुज. वचलं, हिं. बीचला, गुज. वचगाळो 'अंतराल', गुज. बचमां, हिं.. बीच में और गुज. वचेट ( 'मँझला') में भी यह है । 421 (1) कार्यसाधक समर्व पुरुष को संबोधित अन्योक्ति है । 422 (2). घंघल के अर्थ के लिये दिया हुआ झकट- शब्द भी आगे चलकर संस्कृत में शामिल किया गया देशज शब्द ही है । झगड्- = धातु 'कलह करना' के अर्थ में है । उस पर से बनी संज्ञा का संस्कृत रूप यह झकट- = गुज. झगडो, हिं. झगड़ा | उदाहरण में बुरी दशा से हतोत्साह हुए हृदय को आश्वासन दिया गया है । संसार में सुख के साथ ही दुःख है । नदी के जैसे सुन्दर प्रदेश हैं वैसे सँकरे नाले के मोड़ भी हैं । ( 4 ). सं. आत्मन: का अप्पणु हुआ और वह स्ववाचक सर्वनाम के रूप में प्रयुक्त होने लगा । अप्पणु का 'स्वयं' और 'आप' दोनों अर्थ हैं । - (6). *द्रेक्ख - और पेह - या पाह - 'देखना ' इनके संकर से * देह और उस पर से संज्ञा देहि बनी होगी । उदाहरण को भाषा प्राचीन है। नवी शताब्दी पहले के उद्धृत किया है, परंतु जैसे हेमचन्द्र में प्राचीन लक्षण सुरक्षित हैं छन्द : मात्रा ! देखिये 350 ( 1 ) विषयक टिप्पणी । (7). लेखडड में अपभ्रंश ध्वनिप्रक्रिया के लिये असामान्य लगे वैसा -खसुरक्षित है, उसका ह या घ नहीं हुआ है । यह आधुनिक चलन है । स्वयंभू ने यह पद्य वैसे वहाँ नहीं है । (9). कोड्ड- पर से आये गुज. कोड ('उमंग') में अर्थ थोड़ा बदल गया है । 'कौतुक' के स्थान पर 'अभिलाषा' के अर्थ में उसका प्रयोग होता है । Jain Education International ( 10 ). अपभ्रंश के स्थान पर शुद्ध प्राकृत उदाहरण | छन्द अनुष्टुप | प्रत्येक चरण में आठ आठ वर्ण, पाँचवा लघु, छठा गुरु, सातवाँ प्रथम- तृतीय चरणों में गुरु, द्वितीय - चतुर्थ में लघु । (11). सं. 'रमण'- पर से *रमण्य और फिर रवण्ण- ! ( 14 ). शरीर को कुटी का रूप दिया है । कुटी पर से कुडी, उसके कुदअंग को लघुतावाचक स्वार्थिक - उल्ल- लगने पर, स्त्रीलिंग का ई लगते कुडुल्ली । जुअंजुअ का मूल सं. युतंयुत- उस पर से गुज. जूजवुं ( ' भिन्न-भिन्न )'. बहिणु अः For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001465
Book TitleApbhramsa Vyakarana Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorH C Bhayani
PublisherKalikal Sarvagya Shri Hemchandracharya Navam Janmashatabdi Smruti Sanskar Shikshannidhi Ahmedabad
Publication Year1993
Total Pages262
LanguageApbhramsa, Sanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari & Grammar
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy