SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 283
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
[163 3122 $ 408] Chapter Three: The Middle of the Fields, the Middle of That Middle. Those that go through the middle of that middle are called *Tन्मध्यगाः*. All of them are brought together in one place to eliminate the possibility of confusion and to understand the specific direction. From two pairs, the first ones are the ones that go east. ||21|| 8406. The phrase "from two pairs" implies that each pair of rivers is in one field, thus eliminating the possibility of all the rivers being in one place. The phrase "the first ones are the ones that go east" is meant to understand the specific direction. The rivers that are first are the ones that go east. They go east because they go to the eastern ocean. What is the basis for this eastward direction? It is based on the instructions given in the sutra. If this is the case, then the Ganga, Sindhu, and the other seven rivers would be the ones that go east. This is not a problem because the phrase "from two pairs" is relevant. We should understand that from each pair of rivers, the first one flows east and joins the eastern ocean. 8407. Now, to understand the specific direction of the other rivers, we say: The rest go west. ||22|| 8408. The remaining rivers from each pair should be understood as the ones that go west. They are called *अपरगाः* because they go to the western ocean. Among them, the Ganga originates from the Padma lake and exits from the eastern gate. The Sindhu originates from the western gate. The Rohitasya originates from the northern gate. The Rohit originates from the Mahapadma lake and exits from the southern gate. The Harikanta originates from the northern gate. The Harit originates from the Tiginchha lake and exits from the southern gate. The Sitoda originates from the northern gate. The Kesari originates from the Kesari lake and exits from the southern gate. 1. *मध्यं तन्मध्यं तन्मध्येन* Mu. | *मध्यं तन्मध्येन* A., Di. 1, Di. 2. 2. *पूर्व जलधि* Mu. | 3. *अपाच्यतोरण-* A. 2, Di. 1, Di. 2, Ta., Na. |
Page Text
________________ [163 --3122 $ 408] तृतीयोऽध्यायः क्षेत्राणां मध्यं तन्मध्यम् । तन्मध्यं तन्मध्येन वा गच्छन्तीति तन्मध्यगाः। एकत्र सर्वास प्रसंगनिवृत्त्यर्थं दिग्विशेषप्रतिपत्त्यर्थं चाह द्वयोर्वयोः पूर्वाः पूर्वगाः ॥21॥ 8406. द्वयोर्द्वयोः सरितोरेकै क्षेत्रं विषय इति वाक्यशेषाभिसंबन्धादेकत्र सर्वासा प्रसंगनिवृत्तिः कृता । 'पूर्वाः पूर्वगाः' इति वचनं दिग्विशेषप्रतिपत्त्यर्थम् । तत्र पूर्वा याः सरितस्ताः पूर्वगाः । पूर्वजलधि गच्छन्तीति पूर्वगाः । किमपेक्षं पूर्वत्वम् ? सूत्रनिर्देशापेक्षम् । यद्येवं गङ्गासिन्ध्वादयः सप्त पूर्वगा इति प्राप्तम् ? नैष दोषः; द्वयोयोरित्यभिसंबन्धात् । द्वयोर्द्वयोः पूर्वाः पूर्वगा इति वेदितव्याः । 8407. इतरासां दिग्विभागप्रतिपत्त्यर्थमाह--- शेषास्त्वपरगाः ॥22॥ 8408. द्वयोर्द्वयोर्या अवशिष्टास्ता अपरगाः प्रत्येतव्याः । अपरसमुद्रं गच्छन्तीत्यपरगाः। तत्र पद्महदप्रभवा पूर्वतोरणद्वारनिर्गता गङ्गा । अपरतोरणद्वारनिर्गता सिन्धुः । उदीच्यतोरणद्वारनिर्गता रोहितास्या। महापद्महदप्रभवा अवाच्यतोरणद्वारनिर्गता रोहित् । उदीच्यतोरणद्वारनिर्गता हरिकान्ता । तिगिञ्छहदप्रभवा दक्षिणतोरणद्वारनिर्गता हरित् । उद्वीच्यतोरणद्वारनिर्गता खुलासा करनेके लिए सूत्रम 'तन्मध्यगाः' पद दिया है। इसका यह भाव है कि उन क्षेत्रोंमें या उन क्षेत्रोंमें-से होकर वे नदियाँ बही हैं । एक स्थानमें सबका प्रसंग प्राप्त होता है, अतः इसका निराकरण करके दिशा विशेषका ज्ञान करानेके लिए आगेका सूत्र कहते हैं दो-दो नदियों में से पहली-पहली नदी पूर्व समुद्रको जाती है ॥21॥ $ 406. इस सूत्रमें 'दा-दो नदियाँ एक-एक क्षत्रमें हैं' इस प्रकार वाक्यविशेषका सम्बन्ध कर लेनेसे एक क्षेत्र में सब नदियोके प्रसंग होनेका निराकरण हो जाता है। 'पूर्वाः पूर्वगाः' यह वचन दिशाविशेषका ज्ञान कराने के लिए दिया है। इन नदियोंम जो प्रथम नदियाँ हैं वे पूर्व समुद्रमें जाकर मिली हैं । सूत्रम जो 'पूर्वगाः' पद है उसका अर्थ 'पूर्व समुद्रको जाती हैं' यह है । शंका-पूर्वत्व किस अपेक्षासे है ? समाधान-सूत्रम किये गये निर्देशकी अपेक्षा। शंका यदि ऐसा है तो गंगा, सिन्धु आदि सात नदियाँ पूर्व समुद्रको जानेवालो प्राप्त होती हैं ? समाधानयह कोई दोष नहीं, क्योंकि 'द्वयोः द्वयोः' इन पदोंका सम्बन्ध है। तात्पर्य यह है कि दो-दो नदियों में से प्रथम-प्रथम नदी वहकर पूर्व समुद्रमें मिली है। $ 407. अब इतर नदियांके दिशाविशेषका ज्ञान कराने के लिए आगेका सूत्र कहते हैं.. किन्तु शेष नदियाँ पश्चिम समुद्रको जाती हैं ॥22॥ $408. दो-दो नदियोंमें जो शेष नदियाँ हैं वे बहकर पश्चिम समुद्र में मिली हैं। 'अपरगाः' पदका अर्थ अपर समुद्र को जातो हैं यह है। उनमें-से पद्म तालाबसे उत्पन्न हुई और पूर्व तोरण द्वारसे निकली हुई गगा नदी है । पश्चिम तोरण द्वारसे निकली हुई सिन्धु नदी है तथा उत्तर तोरण द्वारसे निकली हुई रोहितास्या नदी है । महापद्म तालाबसे उत्पन्न हुई और दक्षिण तोरणद्वारसे निकला हुई रोहित नदा है तथा उत्तर तोरणद्वारसे निकली हुई हरिकान्ता नदी है। तिगिंछ तालाबसे उत्पन्न हुई और दक्षिण तोरणद्वारसे निकली हुई हरित नदी है। और उत्तर तोरण द्वारसे निकली हुई सीतोदा नदी है । केसरी तालाबसे उत्पन्न हुई और दक्षिण तोरणद्वारसे 1. मध्यं तन्मध्यं तन्मध्येन मु. । मध्यं तन्मध्येन आ., दि. 1, दि.2। 2. --पूर्व जलधि मु.। 3. अपाच्यतोरण- आ. 2, दि. 1, दि. 2, ता., ना.। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001443
Book TitleSarvarthasiddhi
Original Sutra AuthorDevnandi Maharaj
AuthorFulchandra Jain Shastri
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1997
Total Pages568
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Philosophy, Tattvartha Sutra, & Tattvarth
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy