________________
___ आनंदकी बात है कि हमारी संस्थाका यह आठवा प्रकाशन है । पं.. श्री दलसुखभाई मालवणिया और डॉ. श्री ह. चू. भायाणीकी तरफसे जो सहयोग मिलता रहा है उसके लिए मैं और हमारी संस्था उनकी आभारी हैं । इस संस्था के कार्यों के लिए जो प्रोत्साहन और आर्थिक सहयोग मिलता रहा है उसके लिए हम 'श्रेष्ठी कस्तूरभाई लालभाई स्मारक निधि'के सभी ट्रस्टियों और श्री आत्मारामभाई सुतरियाके विशेष आमारी है । डॉ. कु. प्रीति महेता और कु. शोभना आर. शाह भी धन्यवादके पात्र हैं जो संस्थाके कार्य में मदद करती
संस्था के उत्साही प्रमुख श्री बी. एम. बालर का भी इस अवसर पर स्मरण करते हुए आनन्द का अनुभव होता है ।
इस प्रथके मुद्रणके लिए श्री पीताम्बरमाई जे. मिश्रा गायत्री लेबर प्रिन्टस और मुद्रणालयके सभी कार्यकर्ताओं का भी हम आभार मानते हैं ।
ता. ९-१-९२ .
के. आर. चन्द्र
मानद मंत्री
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org