SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 18
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भक्तामर स्तोत्र अन्वयार्थ- (अल्पश्रुतम्) मैं अल्पज्ञ हूं, अतएव (श्रुतवताम्) विद्वानों की, (परिहासधाम) हंसी के स्थानपात्र (माम्) मुझे (त्वद्भक्तिः एव) आपकी भक्ति ही (वलात्) जबर्दस्ती (मुखरीकुरुते) वाचाल कर रही है (किल) निश्चय से (मधौ) वसन्त-ऋतु में (कोकिल:) कोयल (यत्) जो (मधुरम् विरौति) मीठे शब्द करती है (तत् च) और वह ( आम्रचारुकलिका निकरैकहेतुः) आम की सुन्दर मंजरी के समूह के कारण ही करती है ।।६।। भावार्थ-प्रभो ! मैं अल्पज्ञ हूँ। विद्वानों की हंसी का पात्र हैं। भला मैं आपकी स्तुति करना क्या जानू ? परन्तु क्या करू, आपको भक्ति ही मुझे जबर्दस्ती स्तुति करने के लिए मुलर अर्थात् वाचाल कर रही है। कोयल दूसरी ऋतुओं में इतनी अच्छी तरह नहीं बोलती ! मधुमास--वसन्त के आने पर ही क्यों मधुर कूजन करती है ? आम की सुन्दर कलिकाओं का समह ही इसका एकमात्र कारण है। टिप्पणी , बसन्त में आम पर लगे बौर को देखकर और खाकर कोयल का चिरकाल से रुधा हुआ कण्ठ अपने आप ही. रस-माधुरी Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001421
Book TitleBhaktamara stotra
Original Sutra AuthorMantungsuri
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1987
Total Pages90
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Worship, M000, & M010
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy