________________
सिरि-जइवसहाइरियविरहय-चुण्णिसुत्तसमण्णिदं
सिरि-भगवंतगुणहरभडारओवइटुं कसा य पाहुडं
सिरि-वीरसेणाइरियविरइया टीका
जयधवला
तत्थ
उत्तरपयडिद्विदिविहत्ती णाम विदिमो अत्याहियारो * जे भुजगार-अप्पदर-अवहिद-अवत्तव्वया तेसिमपदं ।
१. किमट्ठपदं णाम ? भुजगार-अप्पदर-अवट्टिदावत्तव्बयाणं सरूवं तं परूवेमि त्ति भणिदं होदि । तं किमढे वुच्चदे १ अणवगयचदुसरूवस्स भुजगारविसओ बोहो सुहेण ण उप्पज्जदि त्ति तदुप्पायणटु वुच्चदे।
. * अब जो भुजगार, अल्पतर, अवस्थित और अवक्तव्य पद हैं उनका अर्थपद कहते हैं।
६१. शंका-यहाँ अर्थपद से क्या तात्पर्य है ?
समाधान- भुजगार; अल्पतर, अवस्थित और अवक्तव्यका जो स्वरूप है उसे कहते हैं यह इसका तात्पर्य है।
शंका-भुजगार आदिका स्वरूप किसलिये कहते हैं ?
समाधान-जिन्होंने भुजगार आदि चारोंका स्वरूप नहीं जाना है उन्हें भुजगार विषयक ज्ञान सुखपूर्वक नहीं उत्पन्न होता है, अतः भुजगारादि विषयक ज्ञानके सुखपूर्वक उत्पन्न करानेके लिये उनके स्वरूपका कथन करते हैं।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org