________________
७८ ]
छपखंडागमे वेयणाखंड
[ ४, २, ४, २८.
। जवमज्झादो उवरिमदव्वं पि जवमज्झप्पमाणेण कदे एत्तियं चैव होदि | | | कुदो ? असंतेगचरिमगुणहाणिदव्वजवमज्झदव्वपवेसादो । एदाणि दे। वि दव्वाणि मेलाविदे रुवाहियतिण्णिगुणहाणिमेत्तजवमज्झाणि होंति । तत्थेगरूवमवणेदव्वं पुव्वप्पवेसिदजवमज्झस्स असंतस्स अवणयणङ्कं |२२|| एवमव्वुप्पण्णजणवुप्पायण' तिष्णिगुणहाणिमेत्तजवमज्झाणि ति त्ति परूविदं । सुहुमबुद्धीए णिहालिज्जमाने किंचूणतिष्णिगुणहाणिमेत्तजवमज्झाणि होंति । तं जहा - जहणजो गट्ठाण जीवेहि ऊणपढम चरिमगुणहाणिजीवाणमेत्थासंताणमहियत्तुवलंभादो । तमहियदव्वं संदिट्ठीए चोदसुत्तरसदमेत्तं । ११४) । अत्थदो असंखेज्जाणि' जवमज्झाणि ।
उदाहरण – ३ + ३ = ६ यवमध्य ।
यवमध्य से उपरिम द्रव्यको भी यवमध्यके प्रमाणसे करनेपर इतना ही होता है६ यवमध्य, क्योंकि, यहां अविद्यमान एक अन्तिम गुणहानिका द्रव्य यवमध्योंके द्रव्य में मिलाया गया है ।
उदाहरण- - यवमध्यका उपरिम द्रव्य ८०६, अन्तिम गुणहानिका द्रव्य २६; कुल जोड़ ८३२ । यहां ८३२ में यवमध्यके द्रव्य १२८ का भाग देनेपर ६३ यवमध्य आते हैं । यवमध्यकी उपरिम गुणहानि ५ है । उनका कुल द्रव्य ८०६ मात्र होता है । किन्तु इसमें अन्तिम गुणहानिका द्रव्य २६ दुवारा मिलाकर ६ यवमध्य प्राप्त किये गये हैं ।
इन दोनों ही द्रव्योंको मिलानेपर एक अधिक तीन गुणहांनि मात्र यवमध्य होते हैं । उनमें पूर्व प्रवेशित अविद्यमान यवमध्यको कम करनेके लिये एक अंक कम करना चाहिये १२ ।
इस प्रकार अव्युत्पन्न जनोंके व्युत्पादनार्थ 'तीन गुणहानि मात्र यवमध्य होते है ' ऐसा कहा है । किन्तु सूक्ष्म बुद्धिसे देखनेपर कुछ कम तीन गुणहानि मात्र यवमध्य होते हैं । इसका कारण यह है कि यहां पर जघन्य योगस्थान के जीवोंसे कम प्रथम व अन्तिम गुणहानिके जीवोंकी, जो यहां अविद्यमान हैं, अधिकता पायी जाती है । वह अधिक द्रव्य संदृष्टिमें एक सौ चौदह ११४ मात्र है । अर्थसंदृष्टिकी अपेक्षा असंख्यात यवमध्य प्रमाण है ।
-
उदाहरण – ६३ + ६३ १३ यवमध्य | किन्तु इनमें यवमध्यकी संख्या १२८ दो बार सम्मिलित हो गई है अतः १ यवमध्य कम कर देनेपर कुल १२ यवमध्य रहते हैं ।
१ प्रतिषु ' -मव्युप्पण्णअण्णमप्पायण ' इति पाठः ।
Jain Education International
२ सप्रतौ ' संखेज्जाणि ' इति पाठः ।
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org