________________
छक्खंडागमे खुदाबंधो
[ २, ६, ७८.
कसायाणुवादेण कोधकसाई माणकसाई मायकसाई लोभकसाई वुंसयवेदभंगो ॥ ७८ ॥
कुदो ? सत्थान-वेयण- कसाय मारणंतिय उववादेहि सव्वलोगावट्ठाणेण; वेउब्वियाहारपदेहि तिन्हं लोगाणमसंखेज्जदिभागत्तणेण, तिरियलोगस्स संखेज्जदिगत्तणेण, अड्डाइज्जादो असंखेज्जगुणत्तणेण दोन्हं भेदाभावादो | णवरि वेउब्वियस्स तिरियलोगस्स संखेज्जदिभागत्तणेण भेदो अस्थि, तमेत्थ ण पहाणं । णवरि एत्थ तेजाहारपदाणि अस्थि, वंस णत्थि अप्पसत्यत्तणेण ।
अकसाई अवगदवेदभंगो ॥ ७९ ॥
३५० ]
सुगममेदं ।
णाणाणुवादेण मदिअण्णाणी सुदअण्णाणी णवुंसयवेदभंगो ॥ ८० ॥
वरि वेव्वियस्स तिरियलोगस्स संखेज्जदिभागत्तणेण भेदो अस्थि, तमेत्थ
कषायमार्गणानुसार क्रोध कपायी, मानकपायी, मायाकपायी और लोभकपायी जीवोंका क्षेत्र नपुंसकवेदियोंके समान है ॥ ७८ ॥
क्योंकि, स्वस्थान, वेदनासमुद्धात, कषायसमुद्वात, मारणान्तिकसमुद्धात और उपपाद पदोंकी अपेक्षा सर्व लोकमें अवस्थान से, तथा वैक्रियिक और आहारक समुद्धातकी अपेक्षा तीन लोकोके असंख्यातवें व तिर्यग्लोक के संख्यातवें भागत्व से एवं अढ़ाई द्वीपकी अपेक्षा संख्यातगुणत्वले उक्त चारों कपायवाले जीवों व नपुंसकवेदियोंके कोई भेद नहीं है । विशेष इतना है कि वैक्रियिकसमुद्धातकी अपेक्षा तिर्यग्लोकके संख्यातवें भागत्वले भेद है, किन्तु वह यहां प्रधान नहीं है । दूसरी विशेषता यह है कि यहां तैजससमुद्धात और आहारकसमुद्धात पद हैं, किन्तु अप्रशस्त होनेसे नपुंसकवेदियों में ये नहीं होते हैं ।
अकषायी जीवोंका क्षेत्र अपगतवेदियोंके समान है ॥ ७१ ॥
यह सूत्र सुगम है |
ज्ञानमार्गणानुसार मतिअज्ञानी और श्रुतअज्ञानियोंका क्षेत्र नपुंसकवेदियों के समान है ॥ ८० ॥
विशेष इतना है कि वैक्रियिकसमुद्घातकी अपेक्षा तिर्यग्लोक संख्यातवें
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org