________________
पाणामेकाइयादीणं पमाणं
२, ५, ६८. ]
[ २७१
सुहुम आउकाइय-सुहुमते उकाइय- सुहुमवाउकाइय तस्सेव पज्जत्ता अपज्जत्ता दव्वपमाणेण केवडिया ? ।। ६५ ॥
सुमं ।
असंखेज्जा लोगा ॥ ६६ ॥
एदेण संखेज्जाणंताणं परित्त - जुत्तासंखेज्जाणं जहण्णुक्कस्स असंखेज्जासंखेज्जाणं डिसेहो कदो । सेसं सुगमं ।
बादरपुढविकाइय-वादर आउकाइय- बादरवणफदिकाइयपत्तेयसरीरपज्जत्ता दव्वपमाणेण केवडिया ? ॥ ६७ ॥
सुगमं ।
असंखेज्जा ॥ ६८ ॥
एदेण संखेज्जाणताणं पडिसेहो कदो । तं पि असंखेज्जं तिविहं । तत्थेक्कस् सेव गहणमुत्तरमुत्तं भणदि
सूक्ष्म जलकायिक, सूक्ष्म तेजकायिक, सूक्ष्म वायुकायिक और इन्हीं चार सूक्ष्मों के पर्याप्त व अपर्याप्त, ये प्रत्येक जीव द्रव्यप्रमाणसे कितने हैं ? ।। ६५ ॥
यह सूत्र सुगम है।
उपर्युक्त जीवों में प्रत्येक जीवराशि असंख्यात लोकप्रमाण है ॥ ६६ ॥
इस सूत्र के द्वारा संख्यात, अनन्त, परीतासंख्यात, युक्तासंख्यात, जघन्य असंख्याता संख्यात और उत्कृष्ट असंख्यातासंख्यातका प्रतिषेध किया गया है । शेष सूत्रार्थ सुगम है।
बादर पृथिवीकायिक, बादर जलकायिक और बादर वनस्पतिकायिक प्रत्येकशरीर पर्याप्त जीव द्रव्यप्रमाणसे कितने हैं ? ॥ ६७ ॥
यह सूत्र सुगम है ।
उक्त जीव द्रव्यप्रमाणसे असंख्यात हैं || ६८ ॥
इस सूत्र के द्वारा संख्यात व अनन्तका प्रतिषेध किया गया है । वह असंख्यात भी तीन प्रकार है । उनमें एकके ही ग्रहणार्थ उत्तर सूत्र कहते हैं
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org