________________
४८८ ]
छक्खंडागमे जीवद्वाणं
[ १, ९–९, २१२.
मणुस्सेसु उववण्णल्लया मणुसा के मट्टमुप्पाएंति - के इमाभिणिबोहियणाणमुप्पाएंति, केई सुदणाणमुप्पाएंति, केइमोहिणाणमुप्पाएंति, केई मणपज्जवणाणमुप्पाएंति, केई सम्मामिच्छत्तमुप्पाएंति, केई सम्मत्तमुपाएंति, केई संजमा संजममुप्पाएंति, केई संजममुप्पा एंति
॥ २१२ ॥
कुदो ? पंचमी आगदस्स तिव्वसंकिलेसाभावादो । सेसं सुगमं । उत्थी पुढवीए रइया णिरयादो णेरड्या उव्वट्टिदसमाणा कदि गदीओ आगच्छंति ? ॥ २१३ ॥
दुवे गदीओ आगच्छंति तिरिक्खगदं चैव मणुस गई चेव
॥ २१४ ॥
सव्वमेदं सुगमं ।
मनुष्यों में उत्पन्न होनेवाले मनुष्य कोई आठको उत्पन्न करते हैं - कोई आभिनिबोधिक ज्ञान उत्पन्न करते हैं, कोई श्रुतज्ञान उत्पन्न करते हैं, कोई अवधिज्ञान उत्पन्न करते हैं, कोई मन:पर्ययज्ञान उत्पन्न करते हैं, कोई सम्यग्मिथ्यात्व उत्पन्न करते हैं, कोई सम्यक्त्व उत्पन्न करते हैं, कोई संयमासंयम उत्पन्न करते हैं, और कोई संयम उत्पन्न करते हैं ॥ २१२ ॥
क्योंकि, पांचवीं पृथिवीसे आये हुए जीवके तीव्र संक्लेशका अभाव है। शेष सूत्रार्थ सुगम है |
चौथी पृथिवी नारकी जीव नरकसे नारकी होते हुए निकलकर कितनी गतियों में आते हैं ? ॥ २१३ ॥
चौथी पृथिवी से निकलनेवाले नारकी जीव दो गतियोंमें आते हैं- तिर्यंचगति और मनुष्यगति ।। २१४ ॥
ये सब सूत्र सुगम हैं ।
१ मनुष्येषूत्पन्नाः केचिन्मति श्रुतावधिमनः पर्ययसम्यक्त्वसम्यङ् मिथ्यात्वसंयमासंयमसंयमानुत्पादयन्ति, न सर्वे, नाप्यतोन्यत् । त. रा. ३, ६. निर्गताः खलु पञ्चम्या लभन्ते केचन व्रतम् । प्रयान्ति न पुनर्मुक्तिं भावसंक्लेशयोगतः ॥ तत्त्वार्थसार २, १५०.
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org