________________
१, ८, ९३.] अप्पाबहुगाणुगमे देव-अप्पाबहुगपरूवणं [२८३ दिविट्ठाणे सव्वत्थोवा उवसमसम्मादिट्ठी । खइयसम्मादिट्ठी असंखेज्जगुणा । वेदगसमादिट्ठी असंखेज्जगुणा । को गुणगारो ? सव्वत्थ आवलियाए असंखेज्जदिभागो त्ति । सेसं सुगमं ।
आणद जाव गवगेवज्जविमाणवासियदेवेसु सव्वत्थोवा सासणसम्मादिट्टी ॥ ९०॥
सुगममेदं सुत्तं । सम्मामिच्छादिट्ठी संखेज्जगुणा ॥ ९१ ॥ एदं पि सुगमं । मिच्छादिट्ठी असंखेज्जगुणा ॥ ९२ ॥
को गुणगारो ? आवलियाए असंखेज्जदिभागो। कधमेदं णव्वदे ? दव्वाणिओगद्दारसुत्तादो।
असंजदसम्मादिट्ठी संखेज्जगुणा ॥ ९३ ॥
कहे गये कल्पोंमें असंयतसम्यग्दृष्टि गुणस्थानमें उपशमसम्यग्दृष्टि देव सबसे कम हैं । इनसे क्षायिकसम्यग्दृष्टि देव असंख्यातगुणित हैं। इनसे वेदकसम्यग्दृष्टि देव असंख्यातगुणित हैं। गुणकार क्या है ? सर्वत्र आवलीका असंख्यातवां भाग गुणकार है। शेष सूत्रार्थ सुगम है।
आनत-प्राणत कल्पसे लेकर नवग्रैवेयक विमानों तक विमानवासी देवोंमें सासादनसम्यग्दृष्टि सबसे कम हैं ॥ ९॥
यह सूत्र सुगम है।
उक्त विमानोंमें सासादनसम्यग्दृष्टियोंसे सम्यग्मिथ्यादृष्टि देव संख्यातगुणित हैं ॥ ९१॥
यह सूत्र भी सुगम है।
उक्त विमानोंमें सम्यग्मिथ्यादृष्टियोंसे मिथ्यादृष्टि देव असंख्यातगुणित हैं ॥ ९२ ॥
गुणकार क्या है ? आवलीका असंख्यातवां भाग गुणकार है । शंका-यह कैसे जाना जाता है ?
समाधान-द्रव्यानुयोगद्वारसूत्रसे जाना जाता है कि उक्त कल्पोंमें मिथ्यादृष्टि देवोंका गुणकार आवलीका असंख्यातवां भाग है।
उक्त विमानोंमें मिथ्यादृष्टियोंसे असंयतसम्यग्दृष्टि देव संख्यातगुणित हैं ॥९३॥
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org