________________
१, १, ४६. ]
संत-परूवणाणुयोगद्वारे कायमम्गणापरूवणं
[ २७७
वनस्पतिप्रभृतयो वादरा इति यावत् । न विधातव्यमेतेषां बादरत्वं प्रत्यक्षसिद्धत्वादिति चेन्न, सौक्ष्म्याभावप्रतिपादनफलत्वात् ।
द्विविधकायातीतजीवास्तित्वप्रतिपादनार्थमुत्तरसूत्रमाह
ते परमकाइया चेदि ॥ ४६ ॥
तेन द्विविधकायात्मकजीवराशेः परं बादरसूक्ष्मशरीरनिबंधनकर्मातीतत्वतोऽशरीराः सिद्धाः अकायिकाः । जीवप्रदेशप्रचयात्मकत्वात्सिद्धा अपि सकाया इति चेन्न, तेषामनादि - बन्धनबद्धजीव प्रदेशात्मकत्वात् । अनादिप्रयोऽपि कायः किन्न स्यादिति चेन्न, मूर्तानां पुद्गलानां कर्मनो कर्मपर्यायपरिणतानां सादिसान्तप्रचयस्य कायत्वाभ्युपगमात् । ' इति '
बादर एकेन्द्रिय पद सूत्रमें ग्रहण किया गया है । इस पदके ग्रहण करनेसे प्रत्येकशरीर वनस्पति आदि सभी जीव बादर ही होते हैं, यह बात स्पष्ट हो जाती है ।
-
शंका- - इस सूत्र में इन जीवोंके बादरपनेका कथन नहीं करना चाहिये, क्योंकि, ये जीव बादर ही होते हैं यह बात प्रत्यक्षसिद्ध है ?
समाधान- नहीं, क्योंकि, इन जीवोंके केवल बादरत्वके प्रतिपादन करनेके लिये यह सूत्र नहीं रचा गया है, किंतु इन जीवोंके सूक्ष्मताके अभावका प्रतिपादन करना ही इस सूत्र के बनानेका फल है ।
अब त्रस और स्थावर इन दोनों कार्योंसे राहत जीवोंके अस्तित्व के प्रतिपादन करने के लिये आगेका सूत्र कहते हैं
स्थावर और बादरकायसे परे कायरहित अकायिक जीव होते हैं ॥ ४६ ॥
जो उस स और स्थावररूप दो प्रकारकी कायराशिसे परे हैं वे सिद्ध जीव बादर और सूक्ष्म शरीर के कारणभूत कर्मसे रहित होनेके कारण अशरीर होते हैं, अतएव अकायिक कहलाते हैं ।
शंका - जीब प्रदेशों के प्रत्रयरूप होनेके कारण सिद्ध जीव भी सकाय हैं, फिर उन्हें अकाय क्यों कहा ?
समाधान- नहीं, क्योंकि, सिद्ध जीव अनादिकालीन स्वाभाविक बन्धनसे बद्ध जीव प्रदेशस्वरूप हैं, इसलिये उसकी अपेक्षा यहां कायपना नहीं लिया गया है ।
शंका - अनादिकालीन आत्म- प्रदेशों के प्रचयको काय क्यों नहीं कहा ?
समाधान- नहीं, क्योंकि, यहां पर कर्म और नोकर्मरूप पर्यायसे परिणत मूर्त पुद्गलोके सादि और सान्त प्रदेश प्रचयको ही कायरूपसे स्वीकार किया है ।
विशेषार्थ - यद्यपि पांच अस्तिकायोंमें सिद्ध जीवोंका भी ग्रहण हो जाता है । फिर भी यहां पर अनादिकालीन स्वाभाविक बन्धन से बद्ध जीव- प्रदेशों के प्रचयरूप कायकी
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
1..
www.jainelibrary.org