________________
३०
प्राकृत भाषाओं का तुलनात्मक व्याकरण (द) जहाँ जहाँ पर प्राकृत में व्व' होता है वहाँ पर पालि में 'ब्ब' हो
जाता है : सब्ब (सर्व), पुब्ब (पूर्व), पब्बत (पर्वत), तिब्ब (तीव्र),
परिब्बाजक (परिव्राजक), उब्बिग्ग (उद्विग्न), उब्बट्टन (उद्वर्तन) (२०) अपवाद के रूप में कुछ परिवर्तन इस प्रकार हैं ।
द्य-य्य : उय्यान (उद्यान) म्भ म्ह : सुम्हति (शुम्भति) म्भम्ब : कुम्ब (कुम्भ) ।
म्क=म्ब : सम्बाहन (संवाहन) (२१) ऊष्म व्यंजन के साथ अनुनासिक म् की स्थिति :
अस्माकं, कस्मीर, रस्मि, भस्म, उस्मा, कस्मा (कस्मात्), तस्मि
(तस्मिन्) (२२) महाप्राण के साथ म् की स्थिति :
ह्य : ब्राह्मण, ब्रह्म (२३) ह्य-व्ह : सय्ह (सह्य), आरुय्ह (आरुह्य), मय्हं (मह्यम्),
मुय्हति (मुह्यति) ह्व-व्ह : जिव्हा (जीह्वा), अव्हान (आह्वान)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org