SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 37
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २० प्राकृत भाषाओं का तुलनात्मक व्याकरण जाते हैं : हसिस्सिदि, करिस्सिदि । (१२) हेत्वर्थक कृदन्त का प्रत्यय दुं (तुम् ) है : कादुं, भणिदुं । (१३) विद्यर्थ कृदन्त प्रत्यय अव्व के बदले में दव्व (तव्य) : भविदव्व, हसिदव्व और ताव (तावत्) के बदले में दाव रूप चलता है । (१४) सम्बन्धक भूत कृदन्त के प्रत्यय इय ओर दूण हैं : पढिअ भविय, कादूण । कभी कभी त्ता और च्चा प्रत्यय भी मिलते हैं : जाणित्ता, किच्चा । कृ और गम् धातुओं के विशेष रूप कडुअ और गडुअ हैं । (१५) कर्मणि प्रयोग के लिए इअ लगाया जाता है : हसिअदि, गमिअदि । (१६) भू धातु प्राय: हो में नहीं बदलता । उसके रूप इस प्रकार मिलते हैं : भवदि, भोदु, भविस्सिदि, भोदुं, भविअ, भोदूण, भोत्ता, भविदव्वं, इत्यादि । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001385
Book TitlePrakrit Bhasha ka Tulnatmak Vyakaran
Original Sutra AuthorN/A
AuthorK R Chandra
PublisherPrakrit Text Society Ahmedabad
Publication Year2001
Total Pages144
LanguageHindi, Prakrit
ClassificationBook_Devnagari & Grammar
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy