________________
( ८० )
आलाप पद्धति
पर्याप्तिनामकर्मोदयसे जीवको पर्याप्त कहना । ज्ञानावरण कर्मोदयसे जीवमें जो अज्ञान भाव है अचेतन भाव हैं । मोहकर्मके उदयसे राग-द्वेष- मोह आदि जीवके अचेतन भाव कहते है । ये कर्मजनित औपचरिक भाव हैं ।
२) कर्मके अभाव में जो जीवके स्वभाविक भाव प्रगट होते है उनको क्षायिकभाव कहना औपचारिक हैं | अथवा भगवान् के केवलज्ञान में संपूर्ण ज्ञेय पदार्थ स्वयं प्रतिबिंबित होते है इसलिये भगवानको सर्वज्ञ - सर्वदर्शी कहना यह स्वभाविक औपचारिक भाव है ।
जादि पस्सदि सव्वं ववहारणयेण केवली भगवं । केवलणाणी जाणदि पस्सदि नियमेण अण्णाणं ॥ ( नियमसार )
वास्तव में केवली भगवान आत्मज्ञ - आत्मदर्शी है | परंतु सर्व पदार्थ भगवानके ज्ञानमें स्वयं प्रतिबिंबित होते है इसलिय व्यवहार नयसे केवली भगवान सर्वज्ञ - सर्वदर्शी उपचारनयसे कहे जाते है | वास्तविक निश्चयसे वे आत्मज्ञ हैं ॥
एवं इतरेषां द्रव्याणां उपचारो यथासंभवो ज्ञेयः ।। १२५ ।।
इस प्रकार अन्य द्रव्योमेंभी यथासंभव उपचार जानलेना ।।
विशेषार्थ - तत्वार्थ सूत्र में जो बहुप्रदेशी द्रव्योंमें प्रदेश कल्पना है वह भी उपचार है । वास्तवमें प्रत्येक द्रव्य अखंड है । परंतु आकाश द्रव्यके जितने भागमें एक पुद्गल परमाणु व्यापता हैं उसको प्रदेश मानकर उस प्रदेशकी मापसे सावयव बहुप्रदेशी
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org