________________
( १० ) नवकार मन्त्र पढ़ते समय उसके अर्थ का भी विचार मन में करते रहना चाहिए। इससे मन एकाग्र हो जाएगा।
- नवकार मन्त्र का जप करने से शान्ति मिलती है और मन में पवित्रता आती है। मन के पाप और दोषों को हटाने के लिए नवकार मन्त्र - जैसा दूसरा कोई मन्त्र नहीं है।
बालकों ! तुम्हें भी सब झंझटों से अलग होकर, दिन में कम - से - कम दो बार भगवान की उपासना अवश्य करनी चाहिए। इसके लिए प्रातःकाल और सायंकाल का समय सबसे अच्छा है।
अभ्यास
१. उपासना किसे कहते हैं ? २. उपासना के लिए हमें किस प्रकार बैठना चाहिए ? ३. जप किस प्रकार करना चाहिए ? ४. माला फेरने की क्या विधि है ? ५. नवकार मन्त्र का जप क्यों करना चाहिए ?
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org