________________
१२
अच्छा बच्चा
जो न किसी का हृदय दुखाता,
वह अच्छा बच्चा कहलाता ।
जो झगड़ों में नहीं उलझता, झूठ बोलना पाप समझता । अपने मन में प्रभु से डरता, नहीं काम मन - माना करता,
Jain Education International
सुख से विद्या पढ़ने जाता,
वह अच्छा बच्चा कहलाता !
दया दिखाने में सुख मानों माता-पिता की आज्ञा मानो ।
नहीं करेगा पाप कभी वह,
क्या देगा संताप कभी वह ?
( २३ )
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org