________________
अध्यात्मज्ञान-प्रवेशिका ज्ञान (ज्ञानमार्ग) है ऐसा जानो । प्र. ५ : सच्चा ज्ञान हुआ है यह कैसे ज्ञात हो ? उ. ५ : जिसे सच्चा ज्ञान प्रगट हुआ हो उसकी वृत्ति बाह्यमें
जाती हुई रुके, संसारकी प्रीति सचमुच कम हो, सत्य को सत्य जाने, जिसके द्वारा आत्मामें गुण प्रगट हों उसका नाम ज्ञान ।
ऐसा जीवन बने तो समझना कि ज्ञान प्रगट हुआ
है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org