________________
धर्म-वीर सुदर्शन
नहीं क्रोध का पार रहा,
तन-मन में इक भूचाल हुआ ॥ "लाज शर्म कुछ तो रखिएगा,
नहीं बेहया बनिएगा । सत्यवती सेठानी जी पर,
व्यर्थ कलंक न धरिएगा ।। शील धर्म भी दुनियाँ में है,
- कुछ तो श्रद्धा रखिएगा। अपने-जैसी ही सब जग की,
महिलाएँ न समझिएगा ॥"
बातों-बातों में बढ़ी, दोनों में तकरार, व्यर्थ क्लेश के कार्य में, फँसता यों संसार । अभया रानी ले गई, कपिला को एकान्त; स्पष्टतया पूछ। सभी, बीता सब वृत्तान्त ।
कैसी बाते हैं सारी बतादे सखी !
जैसी बीती हो वैसी सुनादे सखी! प्रेम से जब दो हृदय मिलते वहाँ क्या भेद है, भेद होता है जहाँ, बस प्रेम का उच्छेद है;
पर्दा दिल से दुई का हटादे सखी! । हीजड़ा क्यों कर भला तू सेठ को है जानती, जबकि दुनिया पुत्र वाला स्पष्ट उस को मानती;
__ असली अन्दर का भेद बतादे सखी! रंभा और तेरे कथन में रात-दिन का फर्क है, जान लूँ सच झूठ क्या है, बस यही मम तर्क है;
• भारी उलझन है, तू सुलझा दे सखी!
-
३१
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org