SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 102
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ धर्म - वीर सुदर्शन विजय न्याय की अन्त हो के रहेगी; अनय को निजानन छिपाना पड़ेगा । खुशामद - इ-परस्तों की बातों में आकर; अधम धार बेड़ा डुबाना पड़ेगा । चढ़ाते जिसे आज शूली उसी के; चरण में यह मस्तक झुकाना पड़ेगा । सताना न अच्छा, कभी बेगुनाह का ; समय आए आँसू बहाना पड़ेगा । बुरा या भला दिल में आए जो मानें; सचाई का रुख तो दिखाना पड़ेगा । राजा दधिवाहन, बस इतना, सुनते ही यम-रूप छाया भय सब ओर सभा का, रूप समग्र विरूप " ओ चांडाल ! नीच !! दुर्भागी !!! तू किस पर बक-बक करता ही जाता है, निज पद वीर सैनिको ! इसको भी निज, अन्धकार-मय कारागृह में, Jain Education International आज्ञा पाते ही मंत्री को, सैनिक दल करनी का फल दिखला दो । हुआ । हुआ | गरबाया है । भान भुलाया है ॥ ७६ डालो, बेड़ी जड़वा दो ॥" ने पकड़ लिया । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001218
Book TitleDharmavir Sudarshan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1995
Total Pages200
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Story
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy