________________
अभिनंदन और आशीर्वाद __ मैं श्री मगनभाई देसाई को उनकी ६१ वी जन्म-जयंती के अवसर पर अपना अभिनंदन और आशीर्वाद मेजता हूं। और देशकी सेवामें सतत समर्पित रहनेके लिये तथा खास करके महात्मा गांधीजी के उपदेशोंके प्रचारके लिये उनके दीर्घ जीवनकी कामना करता हूं।
ता.१०-१०-५९
राजेन्द्र प्रसाद
सर्वोदय-प्रेमी श्री. मगनभाई देसाईने जो विविध प्रकारकी सेवा सर्वोदयकी की है, वह कौनसा सर्वोदय-प्रेमी नहीं जानता ? गांधीजी के बताये हुए मार्ग पर, लेकिन अपनी स्वतंत्र बुद्धिसे सोचकर, चलनेवाले इनेगिने लोगोंमें मगनभाईकी गिनती है। परमेश्वर उन्हें पूर्ण आयु दे और उनकी निर्मल हृदयसे की हुई सेवाका लाभ जनताको मिलता रहे यही मेरी कामना ।
a nila
५
ani ॥
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org