Book Title: Apabhramsa Sahitya Academy And Library
Author(s): Apbhramsa Sahitya Academy
Publisher: Apbhramsa Sahitya Academy
Catalog link: https://jainqq.org/explore/031011/1

JAIN EDUCATION INTERNATIONAL FOR PRIVATE AND PERSONAL USE ONLY
Page #1 -------------------------------------------------------------------------- ________________ अपभ्रंशसाहित्य अकादमी एवं पुस्तकालय दिगम्बर जैन नसियाँ भट्टारकजी परस्परोपग्रहो जीवानाम् प्रेषक महेन्द्र कुमार पाटनी मंत्री कार्यालय कुन्दकुन्द भवन परिसर दिगम्बर जैन नसियाँ भट्टारकजी, सवाई रामसिंह रोड, जयपुर-302004 Page #2 -------------------------------------------------------------------------- ________________ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी जिणवाणी शिक्षण एवं श्रमण संस्कृति की आधारभूत भाषाओं प्राकृत-अपभ्रंश का विश्व प्रसिद्ध संस्थान अपभ्रंशसाहित्य अकादमी एवं पुस्तकालय एक परिचय Page #3 -------------------------------------------------------------------------- ________________ अपभ्रंशसाहित्य अकादमीका उद्भव तीर्थकर महावीर ने लगभग 2600 वर्ष पहले लोक-भाषा प्राकृत में उपदेश देकर जन-कल्याण किया। जैन साहित्य प्रचुरता से प्राकृत भाषा में लिखा गया। लगभग तीसरी-चौथी शताब्दी में एक नई भाषा का जन्म हुआ जो अपभ्रंश कहलाई।90 प्रतिशत साहित्य अपभ्रंश भाषा में दिगम्बर जैनों द्वारा लिखा गया। अपभ्रंश भाषा प्रान्तीय भाषाओं के साथ हिन्दी की जननी बन गई। अतः 1988 में दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी ने अपभ्रंश साहित्य अकादमी की स्थापना की। बेल्जियम, स्लोवेनिया, यू.एस.ए., आस्ट्रेलिया, रूस आदि स्थानों से प्राकृत-अपभ्रंश भाषा सीखने के लिए विद्यार्थी अपभ्रंश साहित्य अकादमी में आते हैं। अपभ्रंशसाहित्य अकादमी के कार्य प्राकृत-अपभ्रंश के पाठ्यक्रम राजस्थान विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त हैं। वर्तमान में निम्न पाठ्यक्रम अकादमी से चलाये जा रहे हैं 1.अपभ्रंश सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम 2.अपभ्रंश डिप्लोमा पाठ्यक्रम 3.प्राकृत सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम 4.प्राकृत डिप्लोमा पाठ्यक्रम 5.जैनधर्म-दर्शन एवं संस्कृति सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम 6. जैनधर्म-दर्शन एवं संस्कृति डिप्लोमा पाठ्यक्रम इनके अतिरिक्त अपभ्रंश साहित्य अकादमी व जैनविद्या संस्थान से क्रमशः निम्नलिखित पत्रिका प्रकाशित होती है 1.अपभ्रंश भारती 2.जैनविद्या पाण्डुलिपि संरक्षण केन्द्र प्राचीन पाण्डुलिपियों का आधुनिक पद्धति से संरक्षण पुरस्कार जैन दर्शन के लिए महावीर पुरस्कार तथा अपभ्रंश के लिए स्वयंभू पुरस्कार दिया जाता प्रकाशित साहित्य लगभग 125 पुस्तकें अपभ्रंश साहित्य अकादमी व जैनविद्या संस्थान से प्रकाशित हैं। यह गर्व की बात है कि अपभ्रंश साहित्य अकादमी जो कि 1988 से कार्यरत है विश्व की पहली अकादमी है और इसका श्रेय दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी को है। अकादमी के नवीन भवन का भव्य निर्माण • दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी ने मालवीय नगर में रियायती दर पर सरकार से 3,000 वर्ग गज जमीन प्राप्त की और आज अपभ्रंश साहित्य अकादमी के नवीन भवन का भव्य निर्माण किया जा रहा है। Page #4 -------------------------------------------------------------------------- ________________ उपलब्ध सुविधाएं • अकादमी भवन में बाहर से अध्ययन के लिए आये हुए लगभग 125 विद्यार्थियों के लिए वातानुकूलित आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था का आयोजन किया गया है।यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इसमें अकादमी के पाठ्यक्रम की प्रकृति के अनुसार वातानुकूलित क्लासरूम, विद्यार्थियों के शारीरिक क्षमता के विकास हेतु जिम सुविधा, लगभग 50 विद्यार्थियों एवं शोधकर्ताओं के लिए अलग से डाईनिंग हॉल मय किचन, कॉमन लाँड्री, टीवी लाऊंज, लिफ्ट सुविधा, वेटिंग हॉल इत्यादि की व्यवस्था होगी। • इस अकादमी में समय समय पर आयोजित होने वाली सेमीनार, गोष्ठियों एवं कार्यशालाओं के लिए 100 व्यक्तियों की क्षमता युक्त एक सुसज्जित वातानुकूलित (ए.सी.)कान्फ्रेंसहॉलवडाईनिंग हॉल की व्यवस्था है। • प्राचीन पाण्डुलिपियों के अध्ययन एवंशोध कार्य के लिए पृथक से एक वातानुकूलित (ए.सी.) हाल की व्यवस्था उपलब्ध होगी जहां देश-विदेश से आये शोधकर्ता शोध कार्य कर सकेंगे। उनके आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था भी अकादमी परिसर में उपलब्ध होगी। • एक पुस्तकालय की भी समुचित व्यवस्था अकादमी परिसर में रहेगी जिसमें जैनधर्मदर्शन, प्राकृत तथा अपभ्रंश भाषा एवं विभिन्न विषयों से संबंधित प्राचीन-अर्वाचीन पुस्तकों का संग्रह किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए भी व्यवस्था होगी। • अकादमी परिसर में ही प्राचीन पाण्डुलिपियों का आधुनिक पद्धति से संरक्षण करने हेतु वैज्ञानिक उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशाला(लबोरेट्री) होगी। प्रस्तावित भवन अपभ्रंश साहित्य अकादमी एवं पुस्तकालय प्लॉट नं. 5 व 6, मालवीय नगर संस्थानिक क्षेत्र, मालवीय नगर,जयपुर (राज.) CLASSnoon. GARDINES Satarnarro xirm BOOM BEBE666666 OPON COURTYARD OUT OUT IRCToom SITE PLAN Page #5 -------------------------------------------------------------------------- ________________ GREEN 63 PEOF ROOM PROF. ROON 120X12 1015 127C 04 CARETAKER ROOM 96X36 LAUNDRY FOR HOSTEL STORE 137096X17:10% OTCHEN 13797x1200% SX9S EEE 03 CLASS ROOM + 1410WX170 D2 CLASS ROOM 2 136"x170 DINING 28115X254% CORRIDOR 74% WIDE 01 PANDULIPI STORAGE ROOM 26 6" X30 10%" OFFICE 0x OFFICE BOX 127 CORRIDOR 81% WIDE 18 TOILET SHE) 198,84% 18 TOILET (HE) 1997x86 CORRIDOR 83" WIDE CORRIDOR t"WIDE OPEN COURT YARD CUT OUT FREIGHT 9XM STAFF LUNCH ROOM 919X13949 TO'XTO CORRIDOR 6136 WIDE PANTRY 10'6*X5 109 RECEPTION ENQULORY CO-ORINATOR ROOM 9 15 STAFF RM COMPUTER RM PHOTO COPIER RM 28155X125 DIRECD el ROOM 1360 WAITING HALL 250X23 NEW FR TOILET CONFERENCE HALL 2018x387 " REST ROOM $10%XT TOILET 50X75 VERANDH BOOK SALE COUNTER 180x24 TOILET 53"X78" PORCH 55 WIDE GREEN GREEN GREEN GROUND FLOOR PLAN 03 ACADEMIC STAFF ROON 16 10X120 Ds BOOK STORAGE HALL 5440x256 279x59 05 PANDULIPI PROCESSING 8 CHEMICALROOM 188*X258 0+ ROOM ACADEMID STAFF ROOM 120X1274 ACADEMIC STAFF ROOM 120X10m SCHOLAR ROON 50x100 SCHOLAR ROOM 90x100 SCHOLAR ROOM 96X100 CORRIDOR 83 WIDE OPEN COURTYARD CUT OUT 3715X27 LES0000 70x100 LIFT 4X6461 08 STORAGE FOR HOSTEL 153 189 07 LIBRARIAN ROOM 150X129 LIBRARY 36X197 565x340 10 GYM FOR HOSTEL 125X2376 PROCESSING ROOM 150X129 157x1273 BASEMENT FLOOR PLAN Page #6 -------------------------------------------------------------------------- ________________ . ΤΕΤ 563 OLET TPE TOILET TOLET SK e ROOM 127X1216 ROOM ROOM 136X12% HEELX.EE KITCHEN 13X1331 ROOM 136X1215 ROOM 133X133 . ROOM 130X1215 ROOM 147X121) CORRIDOR 5'6" WIDE ROOM 180X1073 ROOM 150X10 DINING 2015" X 259 TOILETTO 5197X16-10 LONGE TOXITS OPEN COURTYARD CUT OUT CORRIDOR 84% WIDE CORRIDOR WOE TOILET (HE 19986 CORRIDOR B'S WIDE STORAGE TFT X FREIGHT UFT 70X100 64XX04 TOILET sixo. 103X500 ROOM 199x13145 TOILET TOTO D ROOM 160X3 ROOM 150X10 CORREDOR 83 WIDE ROOM 1436X121% ROOM 133X1219 ROOM 133X1214 ROOM 133X121 ROOM 133X121 ROOM 139X120 ROOM 136X121 ROOM 143X1213 3 .. OLEY TOILET 683 TOILET Ex TOILET TOILET . TOILET 56 TOLLET FIRST FLOOR PLAN TOILET 18755 X253 BATH BATH ROOM 1174X130" ROOM 110x130 ROOM 110X130 ROOM 1110X130" ROOM 110X130 ROOM 110x130 ROOM 110X 10 HATHE CORRIDORS WIDE URINALS ROOM 13456X149" ROOM 1445549 C ROOM 14905X149 ROOM CL 13618X149 ROOM 1876X119 ROOM 187%"X119 OPEN COURTYARD CUT OUT CORRIDOR 61% WIDE CORRIDOR 8:39 WIDE 1877X119 FREIGHT LIFT 70x100 LIFT 4*X646 ROOM 18715X1199 ROOM 1345X149 ROOM D 144x149 ROOM 1444X1499 ROOM 134X1499 CORRIDOR 59' WIDE URINALS CO DWIDE BATH TOILET 7 ROOM 110X130 ROOM 190x130 ROOM 11'0x130 ROOM 110x130 ROOM 110X130 ROOM 110x130 ROOM 110X130 ROOM 117X130 BATH BATH BATH SECOND FLOOR PLAN Page #7 -------------------------------------------------------------------------- ________________ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी प्रबन्धकारिणी कमेटी न्यायाधिपति श्री नरेन्द्र मोहन जी कासलीवाल (सभापति) श्री नरेन्द्र कुमार जी पाटनी (उपसभापति) श्री सुधांशु जी कासलीवाल (उपसभापति) श्री महेन्द्र कुमार जी पाटनी (मंत्री) श्री हेमन्त जी सोगाणी (संयुक्त मंत्री) श्री बलभद्र कुमार जी जैन (कोषाध्यक्ष) श्री सुभद्र कुमार जी पाटनी (सदस्य) श्री नरेश कुमार जी सेठी (सदस्य) श्री सुधीर जी जैन (सदस्य) श्री नवीन कुमार जी बज (सदस्य) श्री प्रकाशचन्द्र जी जैन (सदस्य) श्री पूनमचन्द्र जी शाह (सदस्य) डॉ. कमलचन्द जी सोगाणी (सदस्य) न्यायाधिपति श्री नगेन्द्र कुमार जी जैन (सदस्य) श्री अशोक जी जैन (सदस्य) श्री शांतिकुमार जी जैन (सदस्य) श्री कमल कुमार जी बड़जात्या (सदस्य) न्यायाधिपति श्री नरेन्द्र कुमार जी जैन (सदस्य) श्री देवेन्द्र कुमार जी जैन (सदस्य) श्री अशोक कुमार जी पाटनी (सदस्य) श्री सुभाष चन्द जी जैन (सदस्य) श्री सतीश जी अजमेरा (सदस्य) श्री सुधीर जी कासलीवाल (सदस्य) श्री सी.पी. जैन (सदस्य) श्री विवेक जी काला (सदस्य) श्री उमरावमल जी संघी (सदस्य) डॉ. पदमकुमार जी जैन (सदस्य) सम्पर्क सूत्रः अपभ्रंश साहित्य अकादमी श्री महेन्द्र कुमार पाटनी : 98294 99222 श्री सुधांशु कासलीवाल : 98290 50067 श्री सी.पी. जैन : 98290 65156 डॉ. कमलचन्द सोगाणी : 94134 17690 कार्यालय दिगम्बर जैन नसियाँ भट्टारकजी सवाई रामसिंह रोड, जयपुर 302004 फोन : 0141-2385247 Printed at navpacknprint.com