________________
उपलब्ध सुविधाएं • अकादमी भवन में बाहर से अध्ययन के लिए आये हुए लगभग 125 विद्यार्थियों के लिए वातानुकूलित आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था का आयोजन किया गया है।यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इसमें अकादमी के पाठ्यक्रम की प्रकृति के अनुसार वातानुकूलित क्लासरूम, विद्यार्थियों के शारीरिक क्षमता के विकास हेतु जिम सुविधा, लगभग 50 विद्यार्थियों एवं शोधकर्ताओं के लिए अलग से डाईनिंग हॉल मय किचन, कॉमन लाँड्री, टीवी लाऊंज, लिफ्ट सुविधा, वेटिंग हॉल इत्यादि की व्यवस्था होगी।
• इस अकादमी में समय समय पर आयोजित होने वाली सेमीनार, गोष्ठियों एवं कार्यशालाओं के लिए 100 व्यक्तियों की क्षमता युक्त एक सुसज्जित वातानुकूलित (ए.सी.)कान्फ्रेंसहॉलवडाईनिंग हॉल की व्यवस्था है।
• प्राचीन पाण्डुलिपियों के अध्ययन एवंशोध कार्य के लिए पृथक से एक वातानुकूलित (ए.सी.) हाल की व्यवस्था उपलब्ध होगी जहां देश-विदेश से आये शोधकर्ता शोध कार्य कर सकेंगे। उनके आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था भी अकादमी परिसर में उपलब्ध होगी।
• एक पुस्तकालय की भी समुचित व्यवस्था अकादमी परिसर में रहेगी जिसमें जैनधर्मदर्शन, प्राकृत तथा अपभ्रंश भाषा एवं विभिन्न विषयों से संबंधित प्राचीन-अर्वाचीन पुस्तकों का संग्रह किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए भी व्यवस्था होगी।
• अकादमी परिसर में ही प्राचीन पाण्डुलिपियों का आधुनिक पद्धति से संरक्षण करने हेतु वैज्ञानिक उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशाला(लबोरेट्री) होगी।
प्रस्तावित भवन अपभ्रंश साहित्य अकादमी एवं पुस्तकालय प्लॉट नं. 5 व 6, मालवीय नगर संस्थानिक क्षेत्र, मालवीय नगर,जयपुर (राज.)
CLASSnoon. GARDINES Satarnarro xirm
BOOM
BEBE666666
OPON COURTYARD OUT OUT
IRCToom
SITE PLAN