Book Title: Studies in Jain Astronomy Postvedang Prisiddhantik Indian Astronomy Author(s): S S Lishk, S D Sharma Publisher: Z_Kailashchandra_Shastri_Abhinandan_Granth_012048.pdf View full book textPage 7
________________ 25. Lishk, S, S. and Sharma, S. D.: Notion of Declination implied in the Concept of Mandala (Diurnal Circle) in Jaina School of Astronomy. To appear in Ganita (Journal of the Bharata Ganita Parisad). 26. Lishk, S. S. and Sharma, S. D. : Kinematics of Venus in Jaina Astronomy, To appear in Ganita. Lishk, S. S. and Sharma, S. D. : Similarities between Jaina Astronomy and Vedanga Jyotisa. To appear in Prachya Pratibha. (Journal of Centre of Advanced Studies in Indology and Museology, Bhopal). 28. See reference No. 24. 29. Lishk, S.S. and Sharma, S.D.1976): Cycles of Eclipses in Jaina Astronomy. 30. Lishk, S. S. and Sharma, S. D. (1976): Lunar Occultation in Jaina Astro _nomy. Tulsi Pragya, Vol. 1, No. 3, pp. 64-69. 31. See reference No. 20, 32. See reference No. 15 (especially Chapter V-Jaina Calendar). 33. See Visnu Purana 3.3.7-8. Hindi translation by Gupta, Muni Lal (Samvat 2026 Bikram), p. 514. Gita Press. Gorakhpur. 34. See Jyotisa Karandaka (1928) : Sanskrit commentary by Malyagiri, Jaina Bandhu Yantralaya, Pipli Bazaar, Indore. 35. See reference No. 27. 36. Lishk, S. S. and Sharma, S. D. (1978): Role of Pre-Aryabhatiyan Jaina School of Astronomy in the Development of Siddhantic Astronomy. IJHS Vol. 12 No. 2 pp. 106-113. लेखसार जैन गणित ज्यौतिष का अध्ययन वेदांगोत्तर पूर्व-सिद्धांती भारतीय गणित ज्योतिष सज्जन सिंह लिश्क और एस. डी. शर्मा भौतिकी विभाग, पंजाबी विश्ववि०, पटियाला वेदांग ज्योतिष का समय 1300 वर्ष ईसा पूर्व माना जाता है जबकि सिद्धान्त ज्योतिष का अभ्युदय काल 300-400 ईस्वी माना जाता है। इस बीच के लगभग 150 ) वर्ष का समय भारत का अन्धकार युग माना जाता है। इस समय के बोच विकसित ज्यौतिष का अध्ययन नगण्य ही हुआ है / सूर्यप्रज्ञप्ति, जंवूदीप प्रज्ञप्ति के समान जैन ग्रन्थों से इस युग के गणित ज्योतिष पर पर्याप्त प्रकाश पड़ता है / इन लेखकों ने सर्वप्रथम इस क्षेत्र में कार्य किया है और उससे निष्पन्न तथ्यों से भारतीय ज्योतिष की प्रतिष्ठा में श्रीबद्धि की है। प्रस्तुत निबंध में उपरोक्त ग्रन्थों में वर्णित समय और लंबाई के यूनिटों, विश्व-रचना के सिद्धान्तों, छाया के आधार पर समय और दिन या ऋतुओं के मापनों, ग्रहों की गतियों, पंञ्चांगों, सूर्य और चन्द्रग्रहण के विवरणों तथा आकाशीय पिंडों के परिमाणात्मक निरीक्षणों का संक्षेपण किया गया है। कुछ प्रकरणों में वर्तमान मान्यताओं से विसंगतियां भी प्रदर्शित की गई हैं / यह भी बताया गया है कि उस समय जल-घड़ी (ज्यौतिष्करण्डक) का उपयोग विभिन्न प्रकार के मापनों में किया जाता था। ___ इन अध्ययनों से यह प्रकट होता है कि जो विद्वान् भारतीय ज्योतिष को वाह्यस्रोती मानते हैं, उनके कथन पर पुनर्विचार व परीक्षण की आवश्यकता है। -445 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 5 6 7