Book Title: Shraddh Vidhi Prakaran
Author(s): Tilakvijay
Publisher: Aatmtilak Granth Society

View full book text
Previous | Next

Page 459
________________ श्राद्ध विधि प्रकर इसके उपरान्त निम्न लिखी पुस्तकें हमारे पास बहुत कम प्रयाणमें स्टाक में रही हैं अतः जिसे चाहिये शीघ्र मंगा लें । गुणस्थान क्रमारोह-चोदह गुणस्थानों, बारह व्रतों, ग्यारह प्रतिमाओं, चार प्रकारके ध्यान और क्षपकश्रेणी, उपराम श्रेणी एवं मोक्षादि के स्वरूपका इसमें सविस्तर वर्णन किया है पक्की जिल्द मूल्य सिर्फ 21) ४४८ परिशिष्टपर्व -- इसमें भगवान महावीर प्रभुके बाद का इतिहास दो भागों में सरल हिन्दीमें रोचक शलीस लिखा गया है । मूल्य ? || संयम साम्राज्य - उपदेश पूर्ण पुस्तक, मूल्य (-) 1 पन्धर स्वामी के खुले पत्र - उपदेश पूर्ण नका - सात नयोंका स्वरूप (5) जिनगुण मंजरी - नई चालोंमें प्रभुके स्तवन, ।) जीवन के सात सोपान, シ चारित्र मंदिर पुस्तक मिलने का पता - शाह चिमनलाल लखमीचन्द नं० ९५ रविवार पेठ पूना सीटी.

Loading...

Page Navigation
1 ... 457 458 459 460