________________
( ३ ) (१०) वि० सं० २०२३ अषाढ शुक्ला-१३
सिरोही (मारवाड़) राजस्थान । सिरोही में जीर्णोद्धार किये हुए प्राचीन श्री शान्तिनाथ जिन मन्दिर में मूलनायक श्री शान्तिनाथ भगवान् प्रादि जिनबिम्बों की प्रतिष्ठा।
(११) वि० सं० २०२५ ज्येष्ठ (वैशाख) कृष्णा -६
पाटण, उत्तर गुजरात। पाटण के मणीयाती पाडा में आमूलचूल जीर्णोद्धार किये हुए श्री ऋषभजिन मन्दिर में मूलनायक श्री ऋषभदेव भगवान् प्रादि जिन बिम्बों की प्रतिष्ठा।
(१२) वि० सं० २०२६ वैशाख शुक्ला-११
मरणोरा (मारवाड़) राजस्थान । मणोरा के जिन मन्दिर में श्री ऋषभदेव भगवान की प्रतिष्ठा।
(१३) वि० सं० २०२७ फाल्गुन शुक्ला-४
श्री जैसलमेरतीर्थ (मारवाड़) राजस्थान । श्री महावीर भवन के जिनमन्दिर में श्रीधर्मनाथ भगवान् आदि जिनबिम्बों की प्रतिष्ठा।
(१४) वि० सं० २०२७ फाल्गुन शुक्ला-४
श्री जैसलमेर नगर के प्राचीन श्री शीतलनाथजिन मंदिर में मूलनायक भी शीतलनाथ भगवान् आदि जिनबिम्बों की प्रतिष्ठा।