________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
कोई माने या न मानें यह अरुणोदय आपका ही है हां, यह अरूणोदय आपका ही है मगर यह अरूणोदय जितना आपका है इतने ही आप भी अरुणोदय के ही है और यह सिद्ध करने का कार्य भी आपका ही है, आपकी फर्ज है सहयोग के अरुणोदय पर, हृदय-पध्म विकसित होकर विस्वबन्धुत्वमयी वात्सल्यलता का प्रसारण आप और हमसे (निरन्तर) नित्य अभिषेक रूप होगा.
प्रकाशन की जटिल समस्याओं के बावजूद भी राष्ट्रसंत आचार्य श्री पध्मसागर सूरीस्वरजी म.सा. के प्रवचनों का पुस्तक के रूप में प्रकाशन हिन्दी गुजराती व अंग्रेजी में करते रहे हैं और आगामी अनेत में भी करते रहेंगे.
घर-घर में सदाचार-श्रद्धा-समर्पण की भावनाओं का प्रसारण हमारे सर्वोत्तम साहित्यों से ही संभव है । अरुणोदय फाउन्डेशन के पेट्रनसदस्य, आजीवन सदस्य बनकर दें। सहयोग के दो प्रकार पेट्रन रू ५५५५ (पेट्रन बननेवालों के फोटु होनेवाले दो महत्त्वपूर्ण प्रकाशनों में गुरूभत्त्म के रूप में प्रगट होंगे आजीवन सदस्य रू. १३६२ (दो प्रकाशन में नामसूचि का प्रसारण होगा.) प्रसारक एवं निवेदक ट्रस्टीगण श्री अरूणोदय फाउन्डेशन
८३
For Private And Personal Use Only