Book Title: Pratikraman ki Sarthakta
Author(s): Sushma Singhvi
Publisher: Z_Jinavani_002748.pdf

View full book text
Previous | Next

Page 1
________________ प्रतिक्रमण की सार्थकता डॉ. सुषमा सिंघवी विदुषी लेखिका ने प्रस्तुत लेख में द्रव्य प्रतिक्रमण की अपेक्षा भाव प्रतिक्रमण का महत्त्व स्थापित किया है तथा प्रतिक्रमण के आठ पर्यायवाची शब्दों का विवेचन कर प्रतिक्रमण की सार्थकता सब जीवों के प्रति क्षमाभाव एवं मैत्रीभाव में प्रतिपादित की है। -सम्पादक छू पिछला पाप से, नवा न बांधू कोय । तो जग में सब जीव से, खमत खामणा होय || यह भावना प्रतिक्रमण करने से पूर्ण होती है। व्रती तथा अव्रती दोनों के लिये प्रतिक्रमण का महत्त्व है । अव्रती व्रती बने तथा व्रती की आत्मशुद्धि हो इसके लिए प्रतिक्रमण आवश्यक है। प्रतिक्रमण छः आवश्यकों में चतुर्थ स्थान पर परिगणित है। भूतकाल में किये सावद्य योग (अशुभ कार्य) की मन, वचन, काया से गर्हा भूतकाल का प्रतिक्रमण है; वर्तमान में संभावित सावद्य योग का मनवचन काया से संवर सामायिक आराधन वर्तमान प्रतिक्रमण है तथा अनागत काल के सावद्य योग का मनवचन काया से परित्याग रूप प्रत्याख्यान भावी प्रतिक्रमण है। सामायिक तथा प्रत्याख्यान की साधना हेतु प्रतिक्रमण आवश्यक है । काल भेद से अशुभ योग के निवृत्ति- -कारक प्रतिक्रमण को तीन प्रकार का कह दिया जाता है। - 15, 17 नवम्बर 2006 जिनवाणी, 100 Jain Education International मिथ्यात्व एवं प्रमादवश स्वस्थान (स्वभाव) से परस्थान (विभाव) में गई आत्मा का पुनः स्वभाव में आना प्रतिक्रमण है। दूसरे शब्दों में क्षायोपशमिक भाव से औदयिक भाव में आई आत्मा का पुनः क्षायोपशमिक भाव में लौटना प्रतिक्रमण है । 'प्रति प्रति क्रमणं प्रतिक्रमणं' इस निर्वचन से अशुभ योग से निवृत्त होकर निःशल्य भाव से शुभ योग में प्रवर्तन करना प्रतिक्रमण (भाव) है। जो अशुभ योग से निवृत्त होकर शुभ योग में रहता है वह प्रतिक्रामक ( कर्त्ता ) है तथा जिस अशुभ योग का प्रतिक्रमण होता है वह प्रतिक्रान्तव्य (कर्म) कहलाता है। प्रतिक्रमण का अर्थ है- अतिचार निवृत्ति क्रिया हेतु तत्पर होकर अतिचार विशुद्धि के लिए मनवचन- काया से अपने गुरु के समक्ष या अपनी आत्मा के समक्ष प्रत्यर्पण करना । प्रतिक्रमण करने का अर्थ है- दुष्कृत को मिथ्या करना, पाप का प्रायश्चित्त करना । इसलिये प्रतिक्रमण में 'मिच्छामि दुक्कडं' (मिथ्या मे दुष्कृतं - मेरा दुष्कृत्य समाप्त हो) का कथन किया जाता है। यह For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 2 3 4 5