________________
हमारी सरल सचित्र पुस्तकें पढ़िये। . कपोल-फल्पित उपन्यास और खराब किस्से कहानियां न पढ़ . कर हमारे नीचे लिखे हुए महापुरुषोंके उत्तमोत्तम सुन्दर और हृदय-ग्राही चरित्र पढ़िये । इन चरित्रोंको पढ़ कर आपकी आत्मा प्रफुल्लित हो उठेगी। आपको नसोंमें आत्म-गौरवके मारे गर्म खून दौड़ने लगेगा। हजार कामोंमें किफायत कर आजही इन सर्वाङ्गसुन्दर पुस्तकोंको मंगवा कर अपने हृदयकागार बनाइये। पहले की अपेक्षा पुस्तकोंका मूल्य घटा दिया गया है। आदिनाथ-चरित्र जिल्द ३) पर्युषण पर्व महात्म्य शान्तिनाथ-चरित्र , ३) कलावती श्रीपाल-चरित्र , २॥) सुरसुन्दरी अध्यात्म-अनुभव योगप्रकाश २) अञ्जानासुन्दरी द्रव्यानुभव रत्नाकर ११) सती सीता शुकराज कुमार
॥) चंपक सेठ रतिसार कुमार 1) कयवन्ना सेठ नल-दमयन्ती
॥) जय विजय हरिबल मच्छी 1) रत्नसार कुमार चन्दनबाला
1) अरणिक मुनि . ) शुदर्शन सेठ
1) विजयसेठ-विजया सेठानी ।) राजा प्रियंकर
॥) ललितांग कुमार मिलनेका पता-पण्डित काशीनाथ जैन।
मु० बंबोरा, पोष्ट भीण्डर (नीमच-मेवाड़)