Book Title: Osiya ki Prachinta
Author(s): Devendra Handa
Publisher: Z_Kesarimalji_Surana_Abhinandan_Granth_012044.pdf

View full book text
Previous | Next

Page 9
________________ ओसियां की प्राचीनता 19. तृतीय शताब्दी ईस्वी के हैं।' इस उपलब्धि से इस बात में कोई सन्देह नहीं रह जाता कि ओसियां नगर ईसा की एक अन्य साभिलेख संचयन भांड प्रारम्भिक शताब्दियों में अस्तित्व में था। इस स्थान का वैज्ञानिक उत्खनन निश्चय ही भोसियां के इतिहास तथा जनजीवन पर नवीन प्रकाश डालेगा। 1. इन अभिलेखों को अन्यत्र प्रकाशित किया जा रहा है। 2. ओसियां की प्राचीनता ओसवाल जाति की प्राचीनता नहीं है / 3 लेखक अपने मित्र श्री कनकमल दूगड़ (अध्यक्ष, सचिया माता ट्रस्ट, ओसियां) का अत्यन्त आभारी है, जिन्होंने ओसियां के अध्ययन हेतु लेखक को न केवल प्रेरणा ही दी वरन् एतदर्थ सभी सुविधाएँ एवं साहाय्य प्रदान किये। शब्द हार्दिक आभार वहन के लिए सक्षम नहीं है। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 7 8 9