Book Title: Nirnay Prabhakar Ek Parichay
Author(s): Vinaysagar
Publisher: ZZ_Anusandhan

View full book text
Previous | Next

Page 6
________________ जून 2009 79 प्रमुख श्रेष्ठियों ने आचार्यश्री से निवेदन किया कि "महाराज यह क्या कर रहे हो? हमने आपके मन्तव्य को स्वीकार कर अपने समाज से विरोध लेकर अलग हुए हैं, ऐसी स्थिति में आप यदि मत बदलोगे तो हम उनके सामने कैसे सिर ऊँचा रखेंगे?" ऐसा भक्त श्रावकों के मुख से सुनकर अपने मन्तव्य पर ही दृढ़ रहे और अपने विचारों को ही परिपुष्ट किया / तत्त्वं तु केवलीगम्यं / प्रति परिचय इस प्रति की साइज 11.2 x 20.3 से.मी. है। पत्र 71, पंक्ति 10 तथा प्रति पंक्ति अक्षर लगभग 38 हैं / लेखन प्रशस्ति निम्न प्रकार है : |ग्रंथमान 1551, इति निर्णयप्रभाकराभिध:संदर्भः // समाप्तोयः / / श्रीरस्तु कल्याणं // श्रीमत्बृहत्खरतरगच्छे श्रीजिनचंद्रसूरिसाखायाः // श्रीमत् १०८श्री ।पांप्र! मुनिश्रीमद्देवविनयजीः // तच्चरणारविंदमधुकर इवः / जवेरचंद्रेण लिपिकृतं दक्षिणप्रांत पूर्णाभिधनग्रात्पार्श्वभागे ग्रामीणतले ग्रामध्ये लिपीकृतं चतुर्मासचक्रे: / / संवत् 1939 का मीती आश्विनशुक्ल नवम्यांतिथौ शुक्रवासरेः / / पुण्यपवित्र भवतु / श्रेयभवतुः ॥श्री।। इस ग्रन्थ में उद्धरण बहुत अधिक दिए गए हैं। प्राचीन हिन्दी भाषा में लिखा गया है / जहाँ-जहाँ राजस्थानी शब्दों का भी प्रयोग किया गया हैं। यह ग्रन्थ पठन एवं चिन्तनयोग्य है। आज के युग में भी यह ग्रन्थ प्रकाशन योग्य है ! Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 4 5 6