________________
अशोक कुमार सिंह (जन्म 1 जनवरी 1956) ने संस्कृत तथा दर्शन विषयों में स्नातकोत्तर उपाधियाँ अर्जित की हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने उन्हें राजशेखरसूरि विरचित प्रबन्धकोश का आलोचनात्मक अध्ययन विषय पर शोध प्रबन्ध हेतु डि. फिल. की उपाधि प्रदान की है। डॉ. सिंह ने 7 से अधिक पुस्तकों का सम्पादन किया है तथा 3 पुस्तकों में सह-सम्पादक की भूमिका अदा की है। आपके 27 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं तथा 11 से अधिक राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों एवं कार्यशालाओं मे आपके शोधपत्र प्रस्तुत किये गये हैं। डॉ. अशोक ने पार्श्वनाथ विद्यापीठ, वाराणसी में विविध शैक्षणिक पदों पर कार्य करने के साथ ही एसोसिएट प्रोफसर के रूप में बी. एल. इन्स्टिच्यूट
ऑफ इण्डोलॉजी में प्राकृत भाषा एवं साहित्य के शिक्षण-एवं संशोधन में योगदान किया है।