________________ लेखक का परिचय नाम ___ - सत्येन्द्र मोहन जैन पिता-माता - चौधरी प्रकाश चन्द्र , जैनमती जैन निवासी - सुलतानपुर-चिलकाना, जिला-सहारनपुर जन्म दिनांक - 24 मार्च 1935 शिक्षा - बी.एस.सी.,बी.इ.(सिवल), एम.इ. (हाईवेज़), फेलो युनाइटेड राइटर्स एसोसिएशन / सेवा निवृत्ति - अधिशासी अभियन्ता, लो.नि.वि., यू.पी. कार्यरत रहे - प्रोजेक्ट मैनेजर, यू.पी. राजकीय निर्माण निगम लि. प्रोजेक्ट इंजिनियर, एन.डब्ल्यू.टी.एफ.पी., आई. आई. टी., कानपुर लेखनी 1. 'जैनधर्म में योगनी', अप्रैल 1996, लेख 'राष्ट्रीय सैमिनार डाइमेन्सस ऑफ यान्त्रिक/आगमिक फिलॉसफी' में / 2. पुस्तक 'दिगम्बर जैन' श्री पार्श्वनाथ जन्मभूमि मन्दिर, भेलूपुर, वाराणसी का ऐतिहासिक परिचय', वाराणसी, दिसम्बर 1999 3. लेख-उपरोक्त के तारतम्य में-'पार्श्वनाथ की जन्मस्थली के इतिहास पर कुछ और विचार' / पुस्तक जिसमें छपा-'भारतीय संस्कृति और __साहित्य में तीर्थंकर पार्श्वनाथ', बाराणसी, 1999 4. लेख 'सारनाथ की जैन परम्परा एवं वस्तु स्थिति', 'ज्ञान-प्रवाह' वाराणसी के सेमीनार में पढ़ा, वर्ष 2000, व वहीं छपा / इस प्रकार सारनाथ संग्रहालय में 'जैन सेक्शन' बनाने की पृष्ठ-भूमि बनी / 5. लेख 'जैनधर्म में मंत्र-तंत्र-यंत्र', वाराणसी 2005, बालाचार्य योगेन्द्र सागर के सान्निध्य में इस विषय पर हुई संगोष्ठी का प्रारम्भिक भाषण / अन्य कार्य क्षेत्र 1. वास्तुशास्त्र व मंदिर-निर्माण का वास्तुशास्त्र / 2. पुरातत्त्व- पार्श्वनाथ विद्यापीठ' करौंदी, वाराणसी के पुरातत्त्व संग्रहालय में एक सेक्शन अपनी संग्रह से बनाया एवं वहाँ के नियामक पद पर सुशोभित / 3. समाज सेवा-सम्भागीय अध्यक्ष, दिगम्बर जैन महासमिति, वाराणसी सम्भाग / 4. मँावा, मिर्जापुर के जैन मन्दिर के पुनः निर्माण में अहम् भूमिका / Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org