Book Title: Jinvani Special issue on Jain Agam April 2002
Author(s): Dharmchand Jain
Publisher: Samyag Gyan Pracharak Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 543
________________ जिनवाणी - जैनागम साहित्य विशेषाङ जिनवाणी हिन्दी मासिक पत्रिका का विवरण ( फार्म 2 नियम 8 देखिए ) : : : प्रकाशचन्द डागा प्रकाशचन्द डागा भारतीय 1. प्रकाशन स्थान 2. प्रकाशन अवधि 3. मुद्रक का नाम 4. प्रकाशक का नाम राष्ट्रीयता पता 5. सम्पादक का नाम राष्ट्रीयता पता : जयपुर मासिक : Jain Education International सम्यग्ज्ञान प्रचारक मण्डल बापू बाजार, जयपुर-302003 (राज.) डॉ. धर्मचन्द जैन 6. उन व्यक्तियों के नाम व पते जिनका पत्र पर स्वामित्व है। बापू बाजार, जयपुर-302003 (राज.) मैं प्रकाशचन्द डागा, मंत्री - सम्यग्ज्ञान प्रचारक मण्डल, जयपुर एतद् द्वारा घोषित करता हूँ कि मेरी अधिकतम जानकारी एवं विश्वास के अनुसार ऊपर दिया गया विवरण सत्य है । मार्च 2002 भारतीय 3 के 24-25, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर - 342005 (राज.) सम्यग्ज्ञान प्रचारक मण्डल हस्ताक्षर : प्रकाशचन्द डागा प्रकाशक अ. भा. श्री जैन रत्न आध्यात्मिक शिक्षण बोर्ड घोड़ों का चौक, जोधपुर फोन नं. 630410 आगामी परीक्षा 28 जुलाई 2002 को अ. भा. श्री जैन रत्न आध्यात्मिक शिक्षण बोर्ड, जोधपुर ने 6 जनवरी 2002 को आयोजित कक्षा 1 से 9 तक का परीक्षा परिणाम घोषित कर व्यक्तिश: सबको भेज दिया है। परीक्षार्थियों के उत्साह से हमें प्रसन्नता है तथा आगामी परीक्षा 28 जुलाई 2002 में उत्तरोत्तर बढ़ती संख्या में परीक्षार्थी धार्मिक पाठ्यक्रम का अध्ययन कर परीक्षा में बैठें, ऐसी हमारी भावना है। यह परीक्षा कक्षा 1 से 10 तक आयोजित होगी। आवेदन-पत्र, पाठ्यक्रम, पुस्तक आदि के लिए शीघ्र सम्पर्क करें । विमला मेहता संयोजक नवरतन डागा सचिव For Private & Personal Use Only धर्मचन्द जैन रजिस्ट्रार www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 541 542 543 544