Book Title: Jainendra Kahani 03
Author(s): Purvodaya Prakashan
Publisher: Purvodaya Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 232
________________ वह बेचारा २१५ मुझ में से वापिस खींच ले । हे ईश्वर ! क्या मेरी इसी प्रकृतज्ञता तेज भी मुझ से छीन लिया गया है। हे परमात्मा ! रा तेज था ? क्या जहर को भी अस्वीकार करने नहीं कर सकेंगे, ओ परमात्मा ?” और मालूम हुआ कि वाणी में तो परमात्मा सदा मौन ही रहता है | कृत्य में ही वह व्यक्त है । जगत् की घटना ही जगदीश्वर की वाणी है। और कृत्य में इस भाँति व्यक्त है । और घटनागत वाणी वह है कि उस सर्प को लेकर सँपेरे को अपनी रोजी पाने में सुविधा हो गई है और सँपेरा और उसकी स्त्री - कृतज्ञ होकर भगवान् को धन्यवाद देते हैं कि भगवान् ! तू सबका पालनहार है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 230 231 232 233 234 235 236