________________ डॉ. विष्णुदास वैष्णव जन्म :1-7-1957. शिक्षा : बी. ए. द्वितीय श्रेणी, राजस्थान विश्वविद्यालय, 1981. बी. एड. प्रथम श्रेणी, जोधपुर विश्वविद्यालय, 1983. एम.ए. (हिन्दी) प्रथम श्रेणी, राजस्थान विश्वविद्यालय, 1987. पीएच.डी., उत्तर गुजरात विश्वविद्यालय, 1992. अध्यापन : 1975 से अध्यापन सेवा। 1991 से महाविद्यालयीय प्राध्यापन सेवा। शोध : 'त्रिषष्टिशलाकापुरुषचरित (जैन रामायण) हेमचंद्र एवं तुलसी के मानस का तुलनात्मक अध्ययन'। प्रकाशन : अनेक कविताएँ, निबंध एवं शोधपत्र विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित अभिरुचि . : साहित्य, संगीत एवं नेतृत्व अध्यात्म | सम्प्रति : अध्यक्ष एवं प्रभारी प्राध्यापक स्नातक, स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग, श्री अंबाजी आर्ट्स कॉलेज, कुम्भारिया, अंबाजी (उत्तर गुज.) शोध मार्गदर्शक (एम.फिल.) उत्तर गुजरात विश्वविद्यालय | स्थायी पता : श्री रामसदन, शोमालेश्वर मंदिर के पास, साँचोर-३४३०४१. (राज.) सम्पर्क : बी/८, कोटेज हॉस्पिटल कॉलोनी, अंबाजी (उत्तर गुज.)