Book Title: Jain Darshan me Manavvadi Chintan
Author(s): Ratanlal Kamad
Publisher: Z_Kesarimalji_Surana_Abhinandan_Granth_012044.pdf

View full book text
Previous | Next

Page 7
________________ जैन-दर्शन में मानववादी चिन्तन 325 ........................................................................... अतः जैन-दर्शन के नैतिक-मूल्यों का आधार अहिंसा है। अहिंसा ही मानव की सुदृढ़ आधार-शिला है / भगवान् महावीर ने अहिंसक-समाज के लिए सबसे अधिक बल प्रदान किया है, जो प्राणी-मात्र के लिये उपयोगी है।' इस अहिंसा व अध्यात्मवादी चिन्तनाओं से अनेक समस्याओं का समाधान हो सकता है। ये आचार-दर्शन की मान्यताएँ आधुनिक समाज के लिये पर्याप्त उपयोगी सिद्ध हो चुकी हैं / 1. नवभारत टाइम्स (दैनिक पत्र), नई दिल्ली, 31-3-1980 / XXXXXXXXX X X X X X X भिद्यतां सम्प्रदायास्तु न धर्मो भेदमावहेत् / सम-हर्य-कुटीरेषु, किमाकाशं विभिद्यते / / -वर्द्धमान शिक्षा सप्तशती (श्री चन्दनमुनि रचित) मम्प्रदाय भिन्न-भिन्न हो सकते हैं, धर्म में भेद नहीं हो सकता। क्या आकाश–घर, महल और झोंपड़े में भिन्न हो सकता है ? X X X X X X xxxxxxxxx Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 5 6 7